Question :

बिहार के भांगर मिट्टी में प्रमुख फसल पैदा किया जाता है उसका सही समूह कौन सी है?


A) धान-गेहूँ-ज्वार-बाजरा-जूट
B) धान-गेहूँ-मसूर-मक्का
C) धान-गेहूँ-गन्ना-चना
D) ज्वार-बाजरा-जूट-गन्ना

Answer : A

Description :


तराई मिट्टी का विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में है। इस मिट्टी में उर्वरा शक्ति पाई जाती है। इसमें धान, जूट, ज्वार-बाजरा और गेहूँ की फसलें बोई जाती है।


Related Questions - 1


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से मिले हैं?


A) लौरिया अरेराज (चंपारण)
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण)
C) रामपुरवा (चंपारण)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में कॉम्फेड किस ब्रांड के नाम से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विपणन करती है?


A) मदर डेयरी
B) सुधा
C) गाय
D) अमूल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) तिरहुत
B) विदेह
C) मगध
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer