Question :

पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

Answer : C

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के अवशेष पटना के समीप कुम्हरार गांव से मिले है, जिसे खोजने का श्रेय स्पूनर को है पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः लकड़ी का बना था।


Related Questions - 1


रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?


A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer

Related Questions - 4


यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ

View Answer

Related Questions - 5


चावल उत्पादन की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) पाँचवाँ

View Answer