हरिहरनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है?
A) बोध गया में
B) पटना में
C) राजगीर में
D) सोनपुर में
Answer : D
Description :
धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित ‘हरिहर क्षेत्र’ तथा ‘गज-ग्राह’ की लीला सोनपुर क्षेत्र से सम्बन्धित है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में वर्ष 1850 से निरन्तर सोनपुर में लगने वाला मेला, ग्रामीण एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व का और पशुधन की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा मेला है। लगभग 15 किमी. क्षेत्र में 100 से अधिक मंदिरों तथा मठों के इस क्षेत्र में आयोजित इस वार्षिक मेले में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 15-20 लाख व्यक्ति आते हैं और भारत की मिश्रित धार्मिक-सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकरुपता का आनन्द लेते हैं।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार ओलम्पिक संघ बिहार में खेलों
B) बिहार हॉकी संघ का गठन 1986 ई. में हुआ था
C) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 ई. मे पटना कॉलेज के मैदान से हुई।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?
A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था-
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Related Questions - 4
विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?
A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 5
बिहार राज्य में मजदूरी प्रधान गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कौन-से हैं?
A) ट्राईसेम (TRYSEM)
B) समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम
C) मनरेगा
D) राजीव गाँधी योजना