हरिहरनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है?
A) बोध गया में
B) पटना में
C) राजगीर में
D) सोनपुर में
Answer : D
Description :
धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित ‘हरिहर क्षेत्र’ तथा ‘गज-ग्राह’ की लीला सोनपुर क्षेत्र से सम्बन्धित है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में वर्ष 1850 से निरन्तर सोनपुर में लगने वाला मेला, ग्रामीण एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व का और पशुधन की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा मेला है। लगभग 15 किमी. क्षेत्र में 100 से अधिक मंदिरों तथा मठों के इस क्षेत्र में आयोजित इस वार्षिक मेले में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 15-20 लाख व्यक्ति आते हैं और भारत की मिश्रित धार्मिक-सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकरुपता का आनन्द लेते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?
A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध
Related Questions - 2
बिहार की चर्चित महिलाएँ कुसुम कुमारी देवी एवं सुश्री गौरी दास निम्नलिखित में से क्या थी?
A) समाज सुधारक
B) क्रांतिकारी
C) लोकगायिका
D) साहित्यकार
Related Questions - 3
बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?
A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर
Related Questions - 4
बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन
Related Questions - 5
मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?
A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी