Question :

हरिहरनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) बोध गया में
B) पटना में
C) राजगीर में
D) सोनपुर में

Answer : D

Description :


धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित ‘हरिहर क्षेत्र’ तथा ‘गज-ग्राह’ की लीला सोनपुर क्षेत्र से सम्बन्धित है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में वर्ष 1850 से निरन्तर सोनपुर में लगने वाला मेला, ग्रामीण एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व का और पशुधन की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा मेला है। लगभग 15 किमी. क्षेत्र में 100 से अधिक मंदिरों तथा मठों के इस क्षेत्र में आयोजित इस वार्षिक मेले में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 15-20 लाख व्यक्ति आते हैं और भारत की मिश्रित धार्मिक-सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकरुपता का आनन्द लेते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?


A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन

View Answer

Related Questions - 4


गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने गोग्य है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) ब्रह्मयोनि पहाड़ी
C) सूर्य मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

View Answer