Question :

पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अशोक महान
C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
D) कनिष्क

Answer : A

Description :


322 ई.पू. में चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने गुरु चाण्क्य की सहायता से धनानंद की हत्या कर मौर्य वंश की नीव डाली। मौर्य शासक चन्द्रगुप्त मौर्य ने सर्वप्रथम पाटलिपुत्र को अपनी राजधानी बनाया था। यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर के राजदूत मेगस्थनीज ने चन्द्रगुप्त की राजधानी पाटलिपुत्र की काफी प्रशंसा की है।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के स्थापना की गई है?


A) वैशाली
B) नालंदा
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer

Related Questions - 3


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?


A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer