Question :

निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?


A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer : B

Description :


ईरान पर विजय पा लेने के बाद सिकंदर काबुल की ओर बढ़ा, जहाँ से खैबर दर्रा पार करते हुए वह 326 ई. पू. में भारत आया। सिकंदर के समय मगध पर नंद वंश का शासन था तथा धनानंद वहाँ शासक था। उसकी सेना सिकंदर की सेना से कहीं बड़ी थी इसलिए सिकंदर आगे बढ़ने के लिए बार-बार अपील करता रह गया पर यूनानी सैनिक टस से मस नहीं हुए।


Related Questions - 1


बिहार में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग कहाँ है?


A) पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में
B) गोपालगंज, सीवान, छपरा, औरंगाबाद में
C) नालंदा, रीगा एवं भागलपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?


A) नालंदा में
B) वैशाली में
C) गया में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 3


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?


A) कुषाण वंश
B) लिच्छवी
C) कण्व वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ था?


A) 1905
B) 1912
C) 1936
D) 1946

View Answer