Question :

गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में

Answer : A

Description :


गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म पटना में हुआ था। ये सिखों के दसवें एवं अन्तिम गुरु थे। गोविन्द सिंह ने सिख शिष्यों को सैनिक प्रशिक्षण दिया और सिखों को लड़ाकू सैनिक बना दिया। इन्होंने आनन्दपुर नामक नगर की स्थापना की और वहीं से शासन किया। 1699 ई. में खालसा पंथ की स्थापना की। गुरु गोविंद सिंह की याद में श्री हरमन्दिर की स्थापना की गई हैं जिसे सिखों का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सड़क से संपर्क वाले गांव का प्रतिशत है-


A) 50%
B) 52%
C) 54%
D) 57%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली स्थित नहीं है?


A) तिऊर नहर
B) दामोदर घाटी परियोजना
C) त्रिवेणी नहर
D) ढाका नहर

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?


A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer