गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?
A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में
Answer : A
Description :
गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म पटना में हुआ था। ये सिखों के दसवें एवं अन्तिम गुरु थे। गोविन्द सिंह ने सिख शिष्यों को सैनिक प्रशिक्षण दिया और सिखों को लड़ाकू सैनिक बना दिया। इन्होंने आनन्दपुर नामक नगर की स्थापना की और वहीं से शासन किया। 1699 ई. में खालसा पंथ की स्थापना की। गुरु गोविंद सिंह की याद में श्री हरमन्दिर की स्थापना की गई हैं जिसे सिखों का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?
A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 3
बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?
A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु
Related Questions - 4
बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर
Related Questions - 5
किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?
A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य