Question :

गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में

Answer : A

Description :


गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म पटना में हुआ था। ये सिखों के दसवें एवं अन्तिम गुरु थे। गोविन्द सिंह ने सिख शिष्यों को सैनिक प्रशिक्षण दिया और सिखों को लड़ाकू सैनिक बना दिया। इन्होंने आनन्दपुर नामक नगर की स्थापना की और वहीं से शासन किया। 1699 ई. में खालसा पंथ की स्थापना की। गुरु गोविंद सिंह की याद में श्री हरमन्दिर की स्थापना की गई हैं जिसे सिखों का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?


A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है-


A) त्रिवेणी नहर
B) कमना नहर
C) पूर्वी कोशी नहर
D) सोन नहर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?


A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?


A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून

View Answer