Question :

गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में

Answer : A

Description :


गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म पटना में हुआ था। ये सिखों के दसवें एवं अन्तिम गुरु थे। गोविन्द सिंह ने सिख शिष्यों को सैनिक प्रशिक्षण दिया और सिखों को लड़ाकू सैनिक बना दिया। इन्होंने आनन्दपुर नामक नगर की स्थापना की और वहीं से शासन किया। 1699 ई. में खालसा पंथ की स्थापना की। गुरु गोविंद सिंह की याद में श्री हरमन्दिर की स्थापना की गई हैं जिसे सिखों का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?


A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिले का सही समूह कौन-सा है?


A) पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, गोपालगंज सारण, भोजपुर
B) पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, भभुआ (कैमूर।
C) गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद वैशाली, भभुआ
D) सीवान, सारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, भभुआ

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


‘छऊ’ बिहार का प्रमुख है-


A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य

View Answer