Question :

बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

Answer : A

Description :


मौर्यकालीन चामरग्रहिणी यक्षी की मूर्ति पटना के दीदारगंज से प्राप्त हुई है। इस मूर्ति का निर्माण मटियाले भूरे रंग में बलुई पत्थर से किया गया है। इस मूर्ति को पटना संग्रहालय में रखा गया है।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय सम्मेलन का दूसरा अधिवेशन कहाँ हुआ था ?


A) भागलपुर
B) छपरा
C) आरा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे पुराना उद्योग कौन है?


A) चीनी
B) कागज
C) चमड़ा
D) जूट

View Answer

Related Questions - 3


भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं राजगीर
B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
C) रोहतास एवं औरंगाबाद
D) बरौनी एवं अमझोर

View Answer

Related Questions - 4


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?


A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer