Question :

बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

Answer : A

Description :


मौर्यकालीन चामरग्रहिणी यक्षी की मूर्ति पटना के दीदारगंज से प्राप्त हुई है। इस मूर्ति का निर्माण मटियाले भूरे रंग में बलुई पत्थर से किया गया है। इस मूर्ति को पटना संग्रहालय में रखा गया है।


Related Questions - 1


चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?


A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रथम जिला नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) सारण जिला में
B) रोहतास जिला में
C) पटना जिला में
D) मुंगेर जिला में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस पक्षी विहार में साइबोरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?


A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
C) बक्सर पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना

View Answer

Related Questions - 5


श्री सचिन बक्शी को बिहार में कहाँ गिरफ्तार किया गया था ?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) भागलपुर
D) दरभंगा

View Answer