Question :

बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

Answer : A

Description :


मौर्यकालीन चामरग्रहिणी यक्षी की मूर्ति पटना के दीदारगंज से प्राप्त हुई है। इस मूर्ति का निर्माण मटियाले भूरे रंग में बलुई पत्थर से किया गया है। इस मूर्ति को पटना संग्रहालय में रखा गया है।


Related Questions - 1


बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?


A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 20%
C) 27%
D) 26%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

View Answer