Question :

सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?


A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर

Answer : C

Description :


गंगा-गंडक के संगम पर प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में वर्, 1850 से निरंतर सोनपुर में लगने वाला यह मेला ग्रामीण एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व का और पशुधन की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा मेला है। इस वार्षिक मेले में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 15-20 लाख व्यक्ति आते हैं और यहाँ की मिश्रित धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सांप्रदायिक एकरुपता का आनंद लेते हैं यह मुख्यतः पशुओं का मेला है और एक माह चलता है।


Related Questions - 1


बिहार सरकार द्वारा महिला साक्षरता के लिए “अक्षर आंचल योजना”, जिसमें 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में साक्षर होना है, कब लागू की गई थी?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2009 में
C) अगस्त 2010 में
D) अक्टूबर 2011 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में ईख की उत्पादकता क्या है?


A) 65 टन प्रति हेक्टेयर
B) 60 टन प्रति हेक्टेयर
C) 53 टन प्रति हेक्टेयर
D) 46 टन प्रति हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?


A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 5


2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

View Answer