सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर
Answer : C
Description :
गंगा-गंडक के संगम पर प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में वर्, 1850 से निरंतर सोनपुर में लगने वाला यह मेला ग्रामीण एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व का और पशुधन की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा मेला है। इस वार्षिक मेले में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 15-20 लाख व्यक्ति आते हैं और यहाँ की मिश्रित धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सांप्रदायिक एकरुपता का आनंद लेते हैं यह मुख्यतः पशुओं का मेला है और एक माह चलता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?
A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष
Related Questions - 3
फलों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार राज्य की हिस्सेदारी कितनी है?
A) 5.8%
B) 5.6%
C) 4.6%
D) 6.4%
Related Questions - 4
चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?
A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने
Related Questions - 5
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज