सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर
Answer : C
Description :
गंगा-गंडक के संगम पर प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में वर्, 1850 से निरंतर सोनपुर में लगने वाला यह मेला ग्रामीण एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व का और पशुधन की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा मेला है। इस वार्षिक मेले में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 15-20 लाख व्यक्ति आते हैं और यहाँ की मिश्रित धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सांप्रदायिक एकरुपता का आनंद लेते हैं यह मुख्यतः पशुओं का मेला है और एक माह चलता है।
Related Questions - 1
बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा
Related Questions - 2
भारत में किसके शासनकाल में इंगलिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?
A) औरंगजेब
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) हुमायूँ
Related Questions - 3
बिहार में एचᵒ पीᵒ सीᵒ एलᵒ का उर्वरक संयंत्र कहाँ है?
A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) बनौरी में
D) अमझोर में
Related Questions - 4
बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?
A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
Related Questions - 5
बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।
A) पटना
B) दरभंगा
C) वैशाली
D) सारण