सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर
Answer : C
Description :
गंगा-गंडक के संगम पर प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में वर्, 1850 से निरंतर सोनपुर में लगने वाला यह मेला ग्रामीण एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व का और पशुधन की दृष्टि से एशिया का सबसे बड़ा मेला है। इस वार्षिक मेले में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 15-20 लाख व्यक्ति आते हैं और यहाँ की मिश्रित धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सांप्रदायिक एकरुपता का आनंद लेते हैं यह मुख्यतः पशुओं का मेला है और एक माह चलता है।
Related Questions - 1
नेतरहाट आवासीय विद्यायल की तर्ज पर किस स्थान पर आवासीय विद्यालय की सथापना की गई है?
A) सिमुलतला
B) गोपालगंज
C) सिमरी
D) आरा
Related Questions - 2
बिहार राज्य में मात्र दो ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यह कहाँ स्थित है?
A) पटना एवं मुजफ्फरपुर में
B) पटना एवं गया में
C) पटना एवं राजगीर में
D) पटना एवं भागलपुर में
Related Questions - 3
शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?
A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?
A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर
Related Questions - 5
1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?
A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं