Question :

नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

Answer : A

Description :


344 ई.पू. महापद्मनंद ने शिशुनाग की वंश के शासक कालाशोक की हत्या कर मगध पर नंद वंश की स्थापना की। महापद्मनंद अभी तक मगध की गद्दी पर बैठने वाले राजाओं में सबसे श्रेष्ठ था। उसने एक छत्र शासन की स्थापना किया तथा एकराट उपाधि धारण किया। महापद्मनंद विंध्य पर्वत के दक्षिण में विजय पताका फहराने वाला मगध का शासक था।


Related Questions - 1


किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?


A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.

View Answer

Related Questions - 2


गांधीजी का चंपारण आंदोलन किसलिए प्रसिद्ध है?


A) हरिजनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए
B) हिंदू समाज में एकता बनाए रखने के लिए
C) नील की खेती करने वालों की समस्या समाधान के लिए
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer