Question :

नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

Answer : A

Description :


344 ई.पू. महापद्मनंद ने शिशुनाग की वंश के शासक कालाशोक की हत्या कर मगध पर नंद वंश की स्थापना की। महापद्मनंद अभी तक मगध की गद्दी पर बैठने वाले राजाओं में सबसे श्रेष्ठ था। उसने एक छत्र शासन की स्थापना किया तथा एकराट उपाधि धारण किया। महापद्मनंद विंध्य पर्वत के दक्षिण में विजय पताका फहराने वाला मगध का शासक था।


Related Questions - 1


कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गौरी दास बिहार की चर्चित महिलाएं क्या थी?


A) क्रान्तिकारी
B) संगीतज्ञ
C) साहित्यकार
D) समाज सुधारक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 3


वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?


A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?


A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer