Question :

नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

Answer : A

Description :


344 ई.पू. महापद्मनंद ने शिशुनाग की वंश के शासक कालाशोक की हत्या कर मगध पर नंद वंश की स्थापना की। महापद्मनंद अभी तक मगध की गद्दी पर बैठने वाले राजाओं में सबसे श्रेष्ठ था। उसने एक छत्र शासन की स्थापना किया तथा एकराट उपाधि धारण किया। महापद्मनंद विंध्य पर्वत के दक्षिण में विजय पताका फहराने वाला मगध का शासक था।


Related Questions - 1


बिहार में उग्रवाद की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि का मुख्य कारण निम्नलिखित में कौन नहीं है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) मजदूरों की निम्न दर
C) सामन्तों द्वारा शोषण
D) बिहार का विकास

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?


A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS

View Answer

Related Questions - 3


पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?


A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी

View Answer

Related Questions - 4


गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि बिहार में है-


A) 12.65 लाख हेक्टेयर
B) 18.27 लाख हेक्टेयर
C) 10.47 लाख हेक्टेयर
D) 16.46 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


पुरानी जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है-


A) नालंदा
B) मुंगेर
C) भागलपुर
D) सभी में

View Answer