Question :

भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

Answer : D

Description :


भगवान बुद्ध को बोध गया में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। मौर्य सम्राट ने अपने शासन काल के दसवें वर्ष में इस तीर्थ की यात्रा की तथा यहाँ एक स्तूप का निर्माण भी कराया। श्रीलंका शासक मेघवर्मन ने भी यहाँ एक विहार बनवाया।


Related Questions - 1


बिहार में दवाएं बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) छपरा में
D) मुंगेर में

View Answer

Related Questions - 2


राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 4


गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिला में नहर शुल्क के विरोध में आंदोलन हुए थे ?


A) शाहाबाद
B) गया
C) भागलपुर
D) सारण

View Answer