Question :

भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

Answer : D

Description :


भगवान बुद्ध को बोध गया में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। मौर्य सम्राट ने अपने शासन काल के दसवें वर्ष में इस तीर्थ की यात्रा की तथा यहाँ एक स्तूप का निर्माण भी कराया। श्रीलंका शासक मेघवर्मन ने भी यहाँ एक विहार बनवाया।


Related Questions - 1


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?


A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।

View Answer

Related Questions - 3


भोजपुर के उज्जैनी शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) ढावा
B) बिहटा
C) बक्सर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

View Answer

Related Questions - 5


मदरलैण्ड नामक अखबार किसने प्रारंभ किया?


A) अब्दुल बारी
B) राजेन्द्र प्रसाद ने
C) जगत नारायण लाल ने
D) मजहरुल हक ने

View Answer