Question :

भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

Answer : D

Description :


भगवान बुद्ध को बोध गया में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। मौर्य सम्राट ने अपने शासन काल के दसवें वर्ष में इस तीर्थ की यात्रा की तथा यहाँ एक स्तूप का निर्माण भी कराया। श्रीलंका शासक मेघवर्मन ने भी यहाँ एक विहार बनवाया।


Related Questions - 1


बल्लाल सेन का कौन-सा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनों के प्रसार का साक्ष्य है ?


A) सनोखर अभिलेख
B) बोधगया अभिलेख
C) भाभुआ अभिलेख
D) बेदीबन अभिलेख

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः


A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी

View Answer

Related Questions - 3


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 4


विश्व का सर्वाधिक लम्बा ‘सेतु मार्ग’ कहाँ स्थित है?


A) गया
B) पूर्णिया
C) दरभंगा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer