Question :

बिहार प्रदेश में सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग पर वन हैं?


A) 10.11%
B) 8.5%
C) 7.1%
D) 9.5%

Answer : C

Description :


बिहार में 6.845 वर्ग किमी. वन क्षेत्र विद्यमान है जो राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का मात्र 7.1 प्रतिशत है। ISFR 2017 के अनुसार बिहार में वनावरण का कुल क्षेत्र 7299 वर्ग कि.मी. है जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का 7.75 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सुरक्षित (संरक्षित) वन कुल वन क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?


A) 82%
B) 87%
C) 89%
D) 91%

View Answer

Related Questions - 3


जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer