Question :
A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक
Answer : B
उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?
A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक
Answer : B
Description :
1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने उत्तर बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह को युद्ध में पराजित कर उसके राज्य पर अधिकार कर लिया। इस युद्ध के साथ कर्नाट राजवंश का अंत हो गया तथा सम्राट हरिसिंह इस वंश के अतिम शासक साबित हुए।
Related Questions - 1
बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?
A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में
Related Questions - 2
1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-
A) 64
B) 61
C) 66
D) 67
Related Questions - 4
चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में