Question :

उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक

Answer : B

Description :


1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने उत्तर बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह को युद्ध में पराजित कर उसके राज्य पर अधिकार कर लिया। इस युद्ध के साथ कर्नाट राजवंश का अंत हो गया तथा सम्राट हरिसिंह इस वंश के अतिम शासक साबित हुए।


Related Questions - 1


गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?


A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शराब का कारखाना कहाँ अवस्थित है?


A) मोकामा
B) लौरिया
C) मीरगंज
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल मृत्यु दर प्रतिदर (प्रति हजार) है-


A) 8.1
B) 8.5
C) 8.4
D) 8.6

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?


A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer