पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?
A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक
Answer : C
Description :
पटना के वहाबियों की शक्ति 1870-71 तक समाप्त हो गई। पटना में 1865 ई. में मुकद्मा चला वहाँ और भी वहाबी गिरफ्तार हुए। बहावियों के खिलाफ दोबारा मुकद्दमा 1871 ई. में शुरू हुआ। इसमें तबारक अली, पीर मुहम्मद, दीन मुहम्मद, अमीरद्दीन, आमिर खान, हस्मत दाद खान एवं मुबारक खान पर मुकद्मा चलाया गया एवं इन लोगों पर बहावियों को वित्तीय मदद देने एवं अन्य सहयोग देने का आरोप लगाया गया। इनमें से एमा हस्मतदाद खान के अतिरिक्त अन्य सभी को काले पानी की सजा हुई। इस मुकद्दे के साथ ही वहाबियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यवाहियों का अंत हो गया। साथ ही वहाबी आंदोलन भी लगभग दब गया। हालांकि इसकी ज्वालाएं समय-समय पर भड़कती रहीं।
Related Questions - 1
बिहार के सारण जिले और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाले नदी है-
A) गंडक
B) घाघरा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला
Related Questions - 2
बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का किनता प्रतिशत है?
A) 4.02%
B) 2.86%
C) 3.80%
D) 5.28%
Related Questions - 3
Related Questions - 4
वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?
A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल
Related Questions - 5
बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) श्री नारायण प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) धरनीधर प्रसाद