Question :

पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?


A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक

Answer : C

Description :


पटना के वहाबियों की शक्ति 1870-71 तक समाप्त हो गई। पटना में 1865 ई. में मुकद्मा चला वहाँ और भी वहाबी गिरफ्तार हुए। बहावियों के खिलाफ दोबारा मुकद्दमा 1871 ई. में शुरू हुआ। इसमें तबारक अली, पीर मुहम्मद, दीन मुहम्मद, अमीरद्दीन, आमिर खान, हस्मत दाद खान एवं मुबारक खान पर मुकद्मा चलाया गया एवं इन लोगों पर बहावियों को वित्तीय मदद देने एवं अन्य सहयोग देने का आरोप लगाया गया। इनमें से एमा हस्मतदाद खान के अतिरिक्त अन्य सभी को काले पानी की सजा हुई। इस मुकद्दे के साथ ही वहाबियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यवाहियों का अंत हो गया। साथ ही वहाबी आंदोलन भी लगभग दब गया। हालांकि इसकी ज्वालाएं समय-समय पर भड़कती रहीं।


Related Questions - 1


गोपी गुफा का सम्बन्ध किस शासक से है?


A) जीवितगुप्त
B) दशरथ
C) कुमारगुप्त
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

View Answer

Related Questions - 3


वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?


A) विलायत अली
B) अहमदुल्लाह
C) सैयद अहमद बरेलवी
D) पीर अली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?


A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।

View Answer

Related Questions - 5


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer