पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?
A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक
Answer : C
Description :
पटना के वहाबियों की शक्ति 1870-71 तक समाप्त हो गई। पटना में 1865 ई. में मुकद्मा चला वहाँ और भी वहाबी गिरफ्तार हुए। बहावियों के खिलाफ दोबारा मुकद्दमा 1871 ई. में शुरू हुआ। इसमें तबारक अली, पीर मुहम्मद, दीन मुहम्मद, अमीरद्दीन, आमिर खान, हस्मत दाद खान एवं मुबारक खान पर मुकद्मा चलाया गया एवं इन लोगों पर बहावियों को वित्तीय मदद देने एवं अन्य सहयोग देने का आरोप लगाया गया। इनमें से एमा हस्मतदाद खान के अतिरिक्त अन्य सभी को काले पानी की सजा हुई। इस मुकद्दे के साथ ही वहाबियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यवाहियों का अंत हो गया। साथ ही वहाबी आंदोलन भी लगभग दब गया। हालांकि इसकी ज्वालाएं समय-समय पर भड़कती रहीं।
Related Questions - 1
राज्य के मंत्री परिषद् के सदस्यों यानी राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) विधान सभा
Related Questions - 2
बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?
A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए
Related Questions - 3
कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया था?
A) रीवा
B) मिर्जापुर
C) आजमगढ़
D) झांसी
Related Questions - 4
बिहार राज्य में स्थित सासाराम (रोहतास) के किला का निर्माण किसने करवाया था?
A) शेरशाह ने
B) हुमायूँ ने
C) इस्लाम शाह ने
D) जहाँगीर ने
Related Questions - 5
बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?
A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल