पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?
A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक
Answer : C
Description :
पटना के वहाबियों की शक्ति 1870-71 तक समाप्त हो गई। पटना में 1865 ई. में मुकद्मा चला वहाँ और भी वहाबी गिरफ्तार हुए। बहावियों के खिलाफ दोबारा मुकद्दमा 1871 ई. में शुरू हुआ। इसमें तबारक अली, पीर मुहम्मद, दीन मुहम्मद, अमीरद्दीन, आमिर खान, हस्मत दाद खान एवं मुबारक खान पर मुकद्मा चलाया गया एवं इन लोगों पर बहावियों को वित्तीय मदद देने एवं अन्य सहयोग देने का आरोप लगाया गया। इनमें से एमा हस्मतदाद खान के अतिरिक्त अन्य सभी को काले पानी की सजा हुई। इस मुकद्दे के साथ ही वहाबियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यवाहियों का अंत हो गया। साथ ही वहाबी आंदोलन भी लगभग दब गया। हालांकि इसकी ज्वालाएं समय-समय पर भड़कती रहीं।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-
A) 25.42%
B) 27.62%
C) 29.62%
D) 30.62%
Related Questions - 2
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी
Related Questions - 3
बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-
A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड
Related Questions - 4
पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Related Questions - 5
चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल