पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?
A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक
Answer : C
Description :
पटना के वहाबियों की शक्ति 1870-71 तक समाप्त हो गई। पटना में 1865 ई. में मुकद्मा चला वहाँ और भी वहाबी गिरफ्तार हुए। बहावियों के खिलाफ दोबारा मुकद्दमा 1871 ई. में शुरू हुआ। इसमें तबारक अली, पीर मुहम्मद, दीन मुहम्मद, अमीरद्दीन, आमिर खान, हस्मत दाद खान एवं मुबारक खान पर मुकद्मा चलाया गया एवं इन लोगों पर बहावियों को वित्तीय मदद देने एवं अन्य सहयोग देने का आरोप लगाया गया। इनमें से एमा हस्मतदाद खान के अतिरिक्त अन्य सभी को काले पानी की सजा हुई। इस मुकद्दे के साथ ही वहाबियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यवाहियों का अंत हो गया। साथ ही वहाबी आंदोलन भी लगभग दब गया। हालांकि इसकी ज्वालाएं समय-समय पर भड़कती रहीं।
Related Questions - 1
बिहार में आलू का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
A) नालंदा-पटना
B) सीवान-सारण
C) पूर्णिया-कटिहार
D) मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण
Related Questions - 2
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
A) 1952 ईᵒ
B) 1956 ईᵒ
C) 1962 ईᵒ
D) 1968 ईᵒ
Related Questions - 3
देश की दूसरी सबसे बड़ी डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना प्रस्तावित है?
A) मध्यप्रदेश में
B) बिहार में
C) उत्तर प्रदेश में
D) पश्चिम बंगाल में
Related Questions - 4
बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?
A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए
Related Questions - 5
चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में