Question :

हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

Answer : B

Description :


हर्यक वंश का अंतिम शासक नागदशक था, जिसको पदच्युत करके काशी के गवर्नर शिशुनाग ने 412 ई.पू. में शिशुनाग राजवंश की स्थापना की। शिशुनाग ने वैशाली को अपनी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-


A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान

View Answer

Related Questions - 2


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 3


पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-


A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-


A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer