Question :

हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

Answer : B

Description :


हर्यक वंश का अंतिम शासक नागदशक था, जिसको पदच्युत करके काशी के गवर्नर शिशुनाग ने 412 ई.पू. में शिशुनाग राजवंश की स्थापना की। शिशुनाग ने वैशाली को अपनी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?


A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) सामवेद में
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?


A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला

View Answer

Related Questions - 3


‘मगही का शैली’ किसे कहा जाता है?


A) सूरजनाथ चौबे
B) सुरेश दुबे
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) हरिहर पाठक

View Answer

Related Questions - 4


चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

View Answer

Related Questions - 5


हसन इमाम की पुत्री का नाम क्या था ?


A) शमी
B) नजमा
C) हिना
D) सबीना

View Answer