श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?
A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी
Answer : C
Description :
श्री मणीन्द्र नारायण राय पटना क्रांतिकारी पार्टी के नेता थे। बिहार में क्रांतिकारी गतिवधियों को आगे बढ़ाने में 1927 में स्थापित पटना युवक संघ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस संघ में सक्रिय योगदान देने वालों में मणीन्द्र नारायण राय, फूलन प्रसाद वर्मा, कृष्ण बल्लभ सहाय, बृजनन्दन प्रसाद इत्यादि प्रमुख थे।
Related Questions - 1
बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?
A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?
A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.
Related Questions - 3
निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब
Related Questions - 4
मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?
A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ
Related Questions - 5
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v