Question :

गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?


A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण

Answer : D

Description :


गाँधीजी ने 1917 ई. बिहार के चम्पारण जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था। गाँधीजी ने चम्पारण के गाँव-गाँव घूमकर किसानों की स्थिति का सर्वेक्षण शुरू किया। अंतत: गांधीजी के प्रयास से तीनकठिया व्यवस्था समाप्त कर दी गई जिसमें किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 2


कमला नदी किस स्थान पर प्रवेश करती है?


A) मधुबनी
B) सहरसा
C) जयनगर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 3


9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

View Answer

Related Questions - 4


महालया का बिहार में क्या तात्पर्य हैं?


A) देवोत्थान
B) गोवर्धन
C) पितृपक्ष
D) गणेश पूजन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer