गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?
A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण
Answer : D
Description :
गाँधीजी ने 1917 ई. बिहार के चम्पारण जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था। गाँधीजी ने चम्पारण के गाँव-गाँव घूमकर किसानों की स्थिति का सर्वेक्षण शुरू किया। अंतत: गांधीजी के प्रयास से तीनकठिया व्यवस्था समाप्त कर दी गई जिसमें किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
Related Questions - 1
जायद की फसल उगाने वाले जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
A) दरभंगा
B) मुजफ्फरपुर
C) सहरसा
D) बांका
Related Questions - 2
बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?
A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में
Related Questions - 3
राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-
A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Related Questions - 4
इनमें कौन-सा कथन सत्य है?
A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।
Related Questions - 5
बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?
A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)