गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?
A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण
Answer : D
Description :
गाँधीजी ने 1917 ई. बिहार के चम्पारण जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था। गाँधीजी ने चम्पारण के गाँव-गाँव घूमकर किसानों की स्थिति का सर्वेक्षण शुरू किया। अंतत: गांधीजी के प्रयास से तीनकठिया व्यवस्था समाप्त कर दी गई जिसमें किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?
A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार राज्य की स्थापना की घोषणा किस दिन हुई थी?
A) 20 मई, 1912
B) 10 अप्रैल, 1912
C) 9 अप्रैल, 1909
D) 12 दिसम्बर, 1911
Related Questions - 4
बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?
A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?
A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी