Question :

अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

Answer : B

Description :


अकबर ने बंगाल और बिहार को सन् 1575-76 ई. में अपने साम्राज्य के अधीन कर लिया। इस समय अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा। उसमें बिहार भी एक था। 1580 ई. में अकबर ने बिहार को एक प्रांत बनाया तथा यहाँ का गवर्नर 'खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास' को नियुक्त किया।


Related Questions - 1


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था ?


A) 311 ई. पू. में
B) 315 ई. पू. में
C) 320 ई. पू. में
D) 305 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 2


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कौन-सा औद्योगिक उपक्रम पटना में नहीं है?


A) बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्टरी लिमिटेड
B) बिहार स्टेट स्मान लेदर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
C) बिहार स्टेट टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) बिहार स्टेट डेरी कॉरपोरेशन लिमिटेड

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?


A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान बिहार में खनिज भंडार देश का कितना प्रतिशत है?


A) 2%
B) 1%
C) 3%
D) 0.10%

View Answer