Question :

अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

Answer : B

Description :


अकबर ने बंगाल और बिहार को सन् 1575-76 ई. में अपने साम्राज्य के अधीन कर लिया। इस समय अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा। उसमें बिहार भी एक था। 1580 ई. में अकबर ने बिहार को एक प्रांत बनाया तथा यहाँ का गवर्नर 'खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास' को नियुक्त किया।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का घनत्व है।


A) 3093 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 2275.69 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) 7225.96 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेस स्थापित हुई थी?


A) 1904 ई.
B) 1905 ई.
C) 1906 ई.
D) 1907 ई.

View Answer

Related Questions - 3


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?


A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


29-30 अगस्त, 1934 को गया में आयोजित द्वितीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) स्वामी सहजानंद ने
B) पुरुषोत्तम दास टंडन ने
C) राजेन्द्र प्रसाद ने
D) श्री यदुनंदन शर्मा

View Answer