Question :

अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

Answer : B

Description :


अकबर ने बंगाल और बिहार को सन् 1575-76 ई. में अपने साम्राज्य के अधीन कर लिया। इस समय अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा। उसमें बिहार भी एक था। 1580 ई. में अकबर ने बिहार को एक प्रांत बनाया तथा यहाँ का गवर्नर 'खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास' को नियुक्त किया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 2


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मगध राज्य की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर, राजगृह)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) वैशाली
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?


A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer