Question :
A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.
Answer : B
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?
A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.
Answer : B
Description :
अकबर ने बंगाल और बिहार को सन् 1575-76 ई. में अपने साम्राज्य के अधीन कर लिया। इस समय अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा। उसमें बिहार भी एक था। 1580 ई. में अकबर ने बिहार को एक प्रांत बनाया तथा यहाँ का गवर्नर 'खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास' को नियुक्त किया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?
A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में
Related Questions - 2
बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा
Related Questions - 3
बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?
A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल
Related Questions - 4
“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?
A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर