Question :

बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा

Answer : D

Description :


तीसी का उत्पादन दरभंगा जिले में सर्वाधिक होता है। तिलहन एक खाद्य फसल है। इसके अंतर्गत तीसी, राई, सरसों, तिल और सरगुज्जा आदि फसलें आती हैं। ये दरभंगा, पूर्णियाँ, गया, चम्पारण, शाहाबाद, भागलपुर, मुंगेर, सारण आदि जगहों पर बहुतायत में उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


अकबरी मस्जिद कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सदर अंजुमन-ए-हिंद नामक संस्था के संस्थापक कौन थे?


A) गजाधर प्रसाद
B) सर अली इमाम
C) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा
D) मुंशी प्यारेलाल

View Answer

Related Questions - 3


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नगर पंचायतों की कुल संख्या कितनी है?


A) 84
B) 95
C) 97
D) 90

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer