Question :

बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा

Answer : D

Description :


तीसी का उत्पादन दरभंगा जिले में सर्वाधिक होता है। तिलहन एक खाद्य फसल है। इसके अंतर्गत तीसी, राई, सरसों, तिल और सरगुज्जा आदि फसलें आती हैं। ये दरभंगा, पूर्णियाँ, गया, चम्पारण, शाहाबाद, भागलपुर, मुंगेर, सारण आदि जगहों पर बहुतायत में उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी?


A) 10
B) 7
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य का सबसे कम सिंचित जिले का सही समूह क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
B) जमुई-बाँका-भागलपुर-मुंगेर
C) जमुई-बाँका-पूर्णिया-भागलपुर
D) मुंगेर-जमुई-पूर्णिया-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजनेवाला कौन शासक था ?


A) सिकन्दर
B) सेल्यूकस
C) डेमेट्रियस
D) डिमॉक्लीस

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer