Question :

बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा

Answer : D

Description :


तीसी का उत्पादन दरभंगा जिले में सर्वाधिक होता है। तिलहन एक खाद्य फसल है। इसके अंतर्गत तीसी, राई, सरसों, तिल और सरगुज्जा आदि फसलें आती हैं। ये दरभंगा, पूर्णियाँ, गया, चम्पारण, शाहाबाद, भागलपुर, मुंगेर, सारण आदि जगहों पर बहुतायत में उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


बिहार के वर्तमान राज्यपाल निम्नलिखित में से कौन हैं?


A) लाल जी टंडन
B) देवानंद कुँवर
C) आर. एल. भाटिया
D) सूरजभान

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?


A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594

View Answer

Related Questions - 3


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?


A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट

View Answer

Related Questions - 4


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?


A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल

View Answer