Question :

किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?


A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


मुगल शासक फर्रुखसियर का राज्याभिषेक पटना में हुआ था। फर्रुखसियर ने आगरा के नजदीक जहाँदार शाह को पराजित कर मुगल सिंहासन पर अधिकार कर लिया। यह जीत फर्रुखसियर को सैयद बंधुओं अब्दुल्ला खाँ और हुसैन अली खाँ के कारण मिली थी। फर्रुखसियर ने अब्दुल्ला खाँ को वजीर तथा हुसैन अली खाँ को मीर बख्शी का पद दिया।


Related Questions - 1


यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

View Answer

Related Questions - 4


देश का वह कौन-सा राज्य है जो पहली बार महादलित विकास मिशन का गठन किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट खिलाड़ी बिहार से सम्बंधित नहीं है?


A) सबा करीम
B) कीर्ति आजाद
C) रणधीर सिंह
D) चेतन चौहान

View Answer