Question :

किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?


A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


मुगल शासक फर्रुखसियर का राज्याभिषेक पटना में हुआ था। फर्रुखसियर ने आगरा के नजदीक जहाँदार शाह को पराजित कर मुगल सिंहासन पर अधिकार कर लिया। यह जीत फर्रुखसियर को सैयद बंधुओं अब्दुल्ला खाँ और हुसैन अली खाँ के कारण मिली थी। फर्रुखसियर ने अब्दुल्ला खाँ को वजीर तथा हुसैन अली खाँ को मीर बख्शी का पद दिया।


Related Questions - 1


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के विभाजन के फलस्वरुप कितनी प्रतिशत बिजली झारखंड राज्य में चली गई है?


A) 65.4%
B) 70.4%
C) 75.8%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 3


‘चामरग्राही यक्षिणी’ की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई थी?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) कुम्हार से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?


A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer