Question :

किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

Answer : B

Description :


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन संसद द्वारा किया जा सकता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?


A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?


A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer