Question :

किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

Answer : B

Description :


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन संसद द्वारा किया जा सकता है।


Related Questions - 1


कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?


A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय

View Answer

Related Questions - 2


वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer

Related Questions - 4


मदरलैण्ड नामक अखबार किसने प्रारंभ किया?


A) अब्दुल बारी
B) राजेन्द्र प्रसाद ने
C) जगत नारायण लाल ने
D) मजहरुल हक ने

View Answer

Related Questions - 5


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer