Question :

बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?


A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार की मिट्टियों को निर्माण प्रक्रिया की दृष्टि से दो कोटियों में रखा जा सकता है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) प्रवाही या अपोढ़ मिट्टी अवशिष्ट मिट्टी का निर्माण चट्टानों से हुआ है। अपोढ़ मिट्टियाँ, निर्मायिका चट्टानों से मिलकर प्रवाहित होकर अलग स्थान पर निक्षेपित हो जाती है। गंगा के वृहत मैदान की मिट्टियों के निर्माण में लौह अयस्क, कैल्साइट, अभ्रक, फैल्सपार और डोलामाइट जैसे खनिज तत्वों की प्रधानता रहती है। बिहार का विशाल मैदान उत्तरी पर्वतीय प्रदेश और दक्षिणी पठारी प्रदेश के बीच फैला है। इन मैदानों का निर्माण द्वारा लायी गई जलोढ़ मिट्टी से हुआ है, तथा इसका उत्तरवर्ती भाग काप के जमाव से निर्मित है। पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्र में चूने कंकड़ के जमान पाए जाते है। दक्षिण गंगा का मैदान की मिट्टी महीन है क्योंकि दक्षिणी मैदान की नदियाँ कंकड़, पत्थर को तोड़ नहीं पाती और महीन कण को ही अपने साथ बहा कर ले जा पाती है।


Related Questions - 1


शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-


A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा जिला नाइलोन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) मुंगेर
B) मधुबनी
C) गोपालगंज
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था ?


A) फणीन्द्रनाथ घोष
B) अजय घोष
C) ज्योतिन्द्र नाथ
D) भगत सिंह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?


A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा

View Answer