Question :

बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?


A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार की मिट्टियों को निर्माण प्रक्रिया की दृष्टि से दो कोटियों में रखा जा सकता है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) प्रवाही या अपोढ़ मिट्टी अवशिष्ट मिट्टी का निर्माण चट्टानों से हुआ है। अपोढ़ मिट्टियाँ, निर्मायिका चट्टानों से मिलकर प्रवाहित होकर अलग स्थान पर निक्षेपित हो जाती है। गंगा के वृहत मैदान की मिट्टियों के निर्माण में लौह अयस्क, कैल्साइट, अभ्रक, फैल्सपार और डोलामाइट जैसे खनिज तत्वों की प्रधानता रहती है। बिहार का विशाल मैदान उत्तरी पर्वतीय प्रदेश और दक्षिणी पठारी प्रदेश के बीच फैला है। इन मैदानों का निर्माण द्वारा लायी गई जलोढ़ मिट्टी से हुआ है, तथा इसका उत्तरवर्ती भाग काप के जमाव से निर्मित है। पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्र में चूने कंकड़ के जमान पाए जाते है। दक्षिण गंगा का मैदान की मिट्टी महीन है क्योंकि दक्षिणी मैदान की नदियाँ कंकड़, पत्थर को तोड़ नहीं पाती और महीन कण को ही अपने साथ बहा कर ले जा पाती है।


Related Questions - 1


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer

Related Questions - 2


गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?


A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?


A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में

View Answer