बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?
A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
बिहार की मिट्टियों को निर्माण प्रक्रिया की दृष्टि से दो कोटियों में रखा जा सकता है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) प्रवाही या अपोढ़ मिट्टी अवशिष्ट मिट्टी का निर्माण चट्टानों से हुआ है। अपोढ़ मिट्टियाँ, निर्मायिका चट्टानों से मिलकर प्रवाहित होकर अलग स्थान पर निक्षेपित हो जाती है। गंगा के वृहत मैदान की मिट्टियों के निर्माण में लौह अयस्क, कैल्साइट, अभ्रक, फैल्सपार और डोलामाइट जैसे खनिज तत्वों की प्रधानता रहती है। बिहार का विशाल मैदान उत्तरी पर्वतीय प्रदेश और दक्षिणी पठारी प्रदेश के बीच फैला है। इन मैदानों का निर्माण द्वारा लायी गई जलोढ़ मिट्टी से हुआ है, तथा इसका उत्तरवर्ती भाग काप के जमाव से निर्मित है। पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्र में चूने कंकड़ के जमान पाए जाते है। दक्षिण गंगा का मैदान की मिट्टी महीन है क्योंकि दक्षिणी मैदान की नदियाँ कंकड़, पत्थर को तोड़ नहीं पाती और महीन कण को ही अपने साथ बहा कर ले जा पाती है।
Related Questions - 1
बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?
A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ
Related Questions - 2
बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?
A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 3
निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?
A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में कहलगांव ताप विद्युत परियोजना किसके द्वारा स्थापित की गई है?
A) बिहार राज्य विद्युत पर्षद
B) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
C) दामोदर घाटी निगम (DVC)
D) उपर्युक्त कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार में कौन-सा जिला पूर्वी चम्पारण का मुख्यालय है?
A) बेतिया
B) केसरिया
C) मोतिहारी
D) मुजफ्फरपुर