Question :

मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

Answer : D

Description :


मधुबनी चित्रकला हिन्दू धर्म की महिला अभिरुचि का प्रतीक है, जो बंगाल में अल्पना तथा मिथिला में अरिपन के रुप में महिलाओं द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कृति के रुप में बढ़ता रहा है। इसके प्रमुख चित्रकार हैं- भगवती देवी, महासुन्दरी देवी, बाछो देवी, सीता देवी, उरबा देवी, आशा देवी, जगदम्बा देवी, यमुना देवी, सुश्री दुर्गा, बौआ देवी, शान्ति देवी, गोदावरी दत्त, भूला देवी, भूमा देवी, हीरा देवी, मुद्रिका देवी, नीलू यादव, भारती दयाल आदि


Related Questions - 1


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कहाँ से हुई थी?


A) भागलपुर से
B) छपरा से
C) पटना से
D) गया से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण है-


A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परम्परागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में वार्डो की संख्या कितनी है?


A) 2963
B) 3032
C) 2891
D) 2531

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

View Answer