Question :

मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

Answer : D

Description :


मधुबनी चित्रकला हिन्दू धर्म की महिला अभिरुचि का प्रतीक है, जो बंगाल में अल्पना तथा मिथिला में अरिपन के रुप में महिलाओं द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कृति के रुप में बढ़ता रहा है। इसके प्रमुख चित्रकार हैं- भगवती देवी, महासुन्दरी देवी, बाछो देवी, सीता देवी, उरबा देवी, आशा देवी, जगदम्बा देवी, यमुना देवी, सुश्री दुर्गा, बौआ देवी, शान्ति देवी, गोदावरी दत्त, भूला देवी, भूमा देवी, हीरा देवी, मुद्रिका देवी, नीलू यादव, भारती दयाल आदि


Related Questions - 1


बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है-


A) पटना में
B) हाजीपुर में
C) बेगूसराय में
D) नालंदा में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 4


बरौनी तेलशोधक कारखाने का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना काल में हुई?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस जगह पर CRPF का प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है?


A) रजौली
B) मोकामा
C) राजगीर
D) पटना

View Answer