Question :

जैन तीर्थंकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया नगरी
B) चम्पा नगरी
C) वैशाली नगरी
D) पटना नगरी

Answer : B

Description :


जैन तीर्थंकर वसु पूज्य जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर  थे। इनका चिह्न भैंस था। इनका जन्म स्थली चम्पा नगरी था। इस नगर को पुराणों में मालिनी के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों या पदों में सभी कोटियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 50%
C) 35%
D) 45%

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?


A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer