Question :

अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

Answer : C

Description :


अजातशत्रु ने लिच्छवी राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिलाकण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया। अजातशत्रु ने इन नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने कौशल नरेश प्रसेनजित को पराजित कर उनकी पुत्री वाजिरा के साथ विवाह किया था। अजातशत्रु ने लिच्छवियों में षड्यंत्र द्वारा फूट डालकर उन्हें पराजित किया था।


Related Questions - 1


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में महालया पर्व कब मनाया जाता है?


A) अश्विन के कृष्ण पक्ष
B) अश्विन के शुक्ल पक्ष
C) चैत्र के कृष्ण पक्ष
D) वैशाख के शुक्ल पक्ष

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?


A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पेट्रोलियम मिलने की संभावना किस जिले में है?


A) रक्सौल
B) किशनगंज
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?


A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण

View Answer