अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?
A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध
Answer : C
Description :
अजातशत्रु ने लिच्छवी राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिलाकण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया। अजातशत्रु ने इन नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने कौशल नरेश प्रसेनजित को पराजित कर उनकी पुत्री वाजिरा के साथ विवाह किया था। अजातशत्रु ने लिच्छवियों में षड्यंत्र द्वारा फूट डालकर उन्हें पराजित किया था।
Related Questions - 1
बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?
A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया
Related Questions - 2
गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 3
महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का संबंध किससे था?
A) सारनाथ से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से
Related Questions - 4
बिहार में निर्वाचित लोकप्रिय सरकार सर्वप्रथम कब बनी थी?
A) 1935 ईᵒ में
B) 1940 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1947 ईᵒ में
Related Questions - 5
बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?
A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी