Question :

अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

Answer : C

Description :


अजातशत्रु ने लिच्छवी राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिलाकण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया। अजातशत्रु ने इन नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने कौशल नरेश प्रसेनजित को पराजित कर उनकी पुत्री वाजिरा के साथ विवाह किया था। अजातशत्रु ने लिच्छवियों में षड्यंत्र द्वारा फूट डालकर उन्हें पराजित किया था।


Related Questions - 1


बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?


A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914

View Answer

Related Questions - 2


विश्व का सर्वाधिक लम्बा ‘सेतु मार्ग’ कहाँ स्थित है?


A) गया
B) पूर्णिया
C) दरभंगा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के असहयोग आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी किस जिले से संबंधित थे?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


पटना भवानी मंदिर की स्थापना किसने की थी?


A) डा. काशी प्रसाद जायसवाल
B) सचिन्द्र नाथ सान्याल
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) प्रफुल्ल चाकी

View Answer

Related Questions - 5


साइमन कमीशन पटना कब आया था?


A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928

View Answer