Question :

अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

Answer : C

Description :


अजातशत्रु ने लिच्छवी राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिलाकण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया। अजातशत्रु ने इन नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने कौशल नरेश प्रसेनजित को पराजित कर उनकी पुत्री वाजिरा के साथ विवाह किया था। अजातशत्रु ने लिच्छवियों में षड्यंत्र द्वारा फूट डालकर उन्हें पराजित किया था।


Related Questions - 1


पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कहाँ से बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता हैं?


A) खड्गपुर पहाड़ी
B) रामनगर पहाड़ी
C) गया
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) अररिया – किशनगंज – शिवहर - मधेपुरा
B) कटिहार – पूर्णिया – सीतामढ़ी - शिवहर
C) किशनगंज – मधेपुरा – शिवहर - अररिया
D) अररिया – सहरसा – किशनगंज - मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) आरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer