Question :

अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

Answer : C

Description :


अजातशत्रु ने लिच्छवी राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिलाकण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया। अजातशत्रु ने इन नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने कौशल नरेश प्रसेनजित को पराजित कर उनकी पुत्री वाजिरा के साथ विवाह किया था। अजातशत्रु ने लिच्छवियों में षड्यंत्र द्वारा फूट डालकर उन्हें पराजित किया था।


Related Questions - 1


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer

Related Questions - 4


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षापात कितना है?


A) 1098 मिᵒ मिᵒ
B) 1378 मिᵒ मिᵒ
C) 1178 मिᵒ मिᵒ
D) 1298 मिᵒ मिᵒ

View Answer