Question :

अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

Answer : C

Description :


अजातशत्रु ने लिच्छवी राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिलाकण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया। अजातशत्रु ने इन नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने कौशल नरेश प्रसेनजित को पराजित कर उनकी पुत्री वाजिरा के साथ विवाह किया था। अजातशत्रु ने लिच्छवियों में षड्यंत्र द्वारा फूट डालकर उन्हें पराजित किया था।


Related Questions - 1


बिहार के कौन से खिलाड़ी शतरंज से संबंधित नहीं हैं?


A) संजीव कुमार
B) पप्पू रमानी
C) विशाल सरीन
D) तिलक राज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 3


ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में औसत वार्षिक वर्षापात है-


A) 1200 मिमीᵒ
B) 1516 मिमीᵒ
C) 92 मिमीᵒ
D) 1461 मिमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में नेशनल इंनस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (N. I. T.) स्थित है-


A) मुजफ्फरपुर में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में

View Answer