अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?
A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध
Answer : C
Description :
अजातशत्रु ने लिच्छवी राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिलाकण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया। अजातशत्रु ने इन नवीन शस्त्रों की खोज की थी। अजातशत्रु ने कौशल नरेश प्रसेनजित को पराजित कर उनकी पुत्री वाजिरा के साथ विवाह किया था। अजातशत्रु ने लिच्छवियों में षड्यंत्र द्वारा फूट डालकर उन्हें पराजित किया था।
Related Questions - 1
मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है
A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में
Related Questions - 2
नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?
A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह
Related Questions - 3
महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?
A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) विदेह में
D) राजगृह में
Related Questions - 4
बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?
A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने