Question :

किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer : D

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के शासन काल के समय मगध में 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था। इस अकाल की वजह से चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना राज्य त्याग दिया तथा जैन आचार्य भद्रबाहु के साथ श्रवण बेलगोला चले गए वहाँ उन्होंने एक सच्चे जैन साधु की तरह अपने प्राण त्याग दिए।


Related Questions - 1


कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?


A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?


A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer

Related Questions - 4


सिकंदर के आक्रमण के समय मगध का शासक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) धनानंद
C) महापद्मनंद
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
B) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
C) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
D) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद

View Answer