Question :

कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

Answer : B

Description :


कुँवरसिंह ने 26 मार्च, 1858 को आजमगढ़ में नाना साहब से मिलकर अंग्रेजों को हराया, परंतु कानपुर का युद्ध दिसम्बर 1857 में लड़ा गया जिसमें कुँवर सिंह तथा नाना साहब को सफलता नहीं मिली।


Related Questions - 1


महात्मा गांधी चम्पारण किसके निमंत्रण पर गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) जयप्रकाश नारायण
C) राजकुमार शुक्ल
D) अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 3


मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कौन थे?


A) योगेश
B) ईशान
C) विद्यापति
D) दिनकर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

View Answer

Related Questions - 5


साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:


A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer