Question :

कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

Answer : B

Description :


कुँवरसिंह ने 26 मार्च, 1858 को आजमगढ़ में नाना साहब से मिलकर अंग्रेजों को हराया, परंतु कानपुर का युद्ध दिसम्बर 1857 में लड़ा गया जिसमें कुँवर सिंह तथा नाना साहब को सफलता नहीं मिली।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में औद्योगिक पूँजी बाजार की मुख्य इकाई कौन-सी है?


A) बिहार चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज
B) मगध स्टॉक एक्सचेंज
C) बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 5


'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer