Question :

पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

Answer : A

Description :


अजातशत्रु के बाद उसका पुत्र उदयिन 460 ई.पू. में मगध का सम्राट बना। उदयिन हर्यक वंश का तीसरा  उत्तराधिकारी था। उसके शासन काल की सर्वप्रमुख घटना गंगा और सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना है। यह स्थान सुरक्षा और व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त था।


Related Questions - 1


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?


A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 5


BOT व्यवस्था के अंतर्गत बिहार राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश आमंत्रित किया जाता है?


A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन

View Answer