Question :

पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

Answer : A

Description :


अजातशत्रु के बाद उसका पुत्र उदयिन 460 ई.पू. में मगध का सम्राट बना। उदयिन हर्यक वंश का तीसरा  उत्तराधिकारी था। उसके शासन काल की सर्वप्रमुख घटना गंगा और सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना है। यह स्थान सुरक्षा और व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त था।


Related Questions - 1


बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?


A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ग्राम-पंचायत के एक सदस्य का चुनाव कितनी आबादी पर होता है?


A) 5000
B) 3000
C) 2000
D) 500

View Answer

Related Questions - 3


जट-जटिन लोक नाट्य-नृत्य किस राज्य में विख्यात है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) ओडिशा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः


A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पटना संग्रहालय में पर्यटक क्या देखते हैं?


A) दीदारगंज यक्षिणी की प्रतिमा
B) मुगल चित्रकला एवं पटना चित्रकला के नमूने
C) 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म वृक्ष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer