Question :

पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

Answer : A

Description :


अजातशत्रु के बाद उसका पुत्र उदयिन 460 ई.पू. में मगध का सम्राट बना। उदयिन हर्यक वंश का तीसरा  उत्तराधिकारी था। उसके शासन काल की सर्वप्रमुख घटना गंगा और सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना है। यह स्थान सुरक्षा और व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त था।


Related Questions - 1


सोमेश्वर की पहाड़ी से निकलने वाली बिहार की नदी का नाम क्या है?


A) बूढ़ी गंडक
B) कोसी
C) कमला
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


अथर्ववेद में ‘व्रात्य’ शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है?


A) विदेह
B) मगध
C) कुरु
D) अंग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्राम-पंचायत के एक सदस्य का चुनाव कितनी आबादी पर होता है?


A) 5000
B) 3000
C) 2000
D) 500

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?


A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer