Question :

पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

Answer : A

Description :


अजातशत्रु के बाद उसका पुत्र उदयिन 460 ई.पू. में मगध का सम्राट बना। उदयिन हर्यक वंश का तीसरा  उत्तराधिकारी था। उसके शासन काल की सर्वप्रमुख घटना गंगा और सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना है। यह स्थान सुरक्षा और व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त था।


Related Questions - 1


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।


A) पटना
B) दरभंगा
C) वैशाली
D) सारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंडक नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) छपरा के निकट
B) पटना के निकट
C) मुंगेर के निकट
D) आरा के निकट

View Answer