Question :

बिहार के पहले भारतीय प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) कौन थे?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) मुहम्मद युनूस
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) अनुग्रह नारायण सिन्हा

Answer : B

Description :


बिहार में 1937 के चुनाव में कांग्रेस 98 स्थानों पर विजयी रही, मुस्लिम लीग 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन तत्कालीन गवर्नर ने इन्डीपेन्डेन्ट पार्टी के श्री मोहम्मद युनूस को मार्च 1937 में एक कार्यकारी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और श्री युनूस बिहार के पहले भारतीय प्रधान मंत्री बने। उस समय प्रांतीय सरकार के प्रधान के लिए प्रधानमंत्री का ही पदनाम प्रयुक्त होता था। कृष्ण सिंह ने सरकार इसलिए नहीं बनाई क्योंकि उन्होंने सरकार के राजनीतिक स्वायत्ता के आश्वासन की मांग की। 20 जुलाई 1937 को कांग्रेस तथा गवर्नर जनरल के बीच सहमति बन गई और कृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार में पहली कांग्रेस की सरकार बनी।


Related Questions - 1


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है-


A) 8.59%
B) 10.23%
C) 8.79%
D) 8.52%

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

View Answer

Related Questions - 5


बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

View Answer