अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था ?
A) रामानंद मिश्रा
B) यदुनंदन शर्मा
C) श्रीराम शर्मा
D) रामानन्द पांडे
Related Questions - 2
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन
Related Questions - 3
1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिला को पहचानिए
A) गोपालगंज
B) सारण
C) मुजफ्फरपुर
D) नालंदा
Related Questions - 4
मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?
A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन
Related Questions - 5
वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?
A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%