अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य मे गागरिक डॉक्टर उपलब्धि का अनुपात क्या है?
A) 1 : 1000
B) 1 : 3541
C) 1 : 3431
D) 1 : 4040
Related Questions - 2
बिहार में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट प्रस्तुत कब किया गया था?
A) 27 अप्रैल 2008 को
B) 27 मार्च 2008 को
C) 26 मार्च 2008 को
D) 28 मार्च 2008 को
Related Questions - 3
पहला भारतीय मंत्रिमंडल बिहार में कब संगठित हुआ?
A) 1 अप्रैल 1937
B) 1 अप्रैल 1938
C) 1 अप्रैल 1935
D) 1 अप्रैल 1933
Related Questions - 4
मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा
Related Questions - 5
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?
A) 9,38,04,637
B) 9,28,04,637
C) 10,40,99,452
D) 10,28,04,637