अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?
A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग
Related Questions - 2
बिहार में आने वाला चर्चित विदेशी यात्री सबसे पहला कौन था ?
A) मेगस्थनीज
B) फाह्यान
C) ह्वेनसांग
D) इत्सिंग
Related Questions - 3
बिहार के किस जिला में नहर शुल्क के विरोध में आंदोलन हुए थे ?
A) शाहाबाद
B) गया
C) भागलपुर
D) सारण
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?
A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला
Related Questions - 5
बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन - धन की अपार क्षति हुई थी?
A) 15 दिसम्बर, 1907
B) 15 नवम्बर, 1927
C) 15 जनवरी, 1930
D) 15 जून, 1934