अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?
A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है।
A) 519 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 324.0 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) उपर्युक्त सभी गलत
Related Questions - 3
रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा
Related Questions - 4
श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?
A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता
Related Questions - 5
बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?
A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल