Question :

अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

Answer : B

Description :


मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।


Related Questions - 1


मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

View Answer

Related Questions - 2


कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

View Answer

Related Questions - 3


गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?


A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहाँ है?


A) हरनौत
B) जमालपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनंसख्या की वृद्धि हुई है?


A) मधेपुरा
B) किशनगंज
C) अररिया
D) खगड़िया

View Answer