Question :

अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

Answer : B

Description :


मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।


Related Questions - 1


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है


A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम बिहार ग्लोबल मीट सम्मेलन का आयोजनक कहाँ किया गया?


A) गया
B) नालंदा
C) पटना
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 5


1556-57 में मुगल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था ?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) महेश ठाकुर
D) राजा मान सिंह

View Answer