अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट खिलाड़ी बिहार से सम्बंधित नहीं है?
A) सबा करीम
B) कीर्ति आजाद
C) रणधीर सिंह
D) चेतन चौहान
Related Questions - 3
किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?
A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर
Related Questions - 4
मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त
Related Questions - 5
पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?
A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.