Question :

अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

Answer : B

Description :


मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।


Related Questions - 1


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं-


A) राज्यपाल
B) विधानपरिषद्
C) विधानसभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 11वीं पंचवर्षी योजना (2007-12) के दौरान कितने रुपए व्यय या खर्च किया गया था?


A) 58,309.3 करोड़ रुपया
B) 76,025.37 करोड़ रुपया
C) 50,231.57 करोड़ रुपया
D) 71,252.087 करोड़ रुपया

View Answer

Related Questions - 5


गंडक नदी बिहार की सीमा में कहाँ मिलती है?


A) वाल्मीकी नगर
B) छपरा
C) सोनपुर
D) गोपालगंज

View Answer