Question :

अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

Answer : B

Description :


मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।


Related Questions - 1


बिहार में मुजफ्फरपुर का मेला सम्बन्धित हैः


A) साहित्य वार्षिकोत्सव
B) महादेव की पूजा
C) सीता जन्म दिन आयोजन
D) विवाह योग्य पुरुषों की प्रदर्शनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1975-76 में स्पोर्ट्स काउंसिल भंग कर एक राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स अथॉरिटी का गठन किया गया। अब इसका नाम क्या है?


A) पटना स्पोर्ट्स अथॉरिटी
B) वैशाली स्पोर्ट्स अथॉरिटी
C) बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी
D) झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी

View Answer

Related Questions - 3


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?


A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला

View Answer

Related Questions - 5


गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने गोग्य है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) ब्रह्मयोनि पहाड़ी
C) सूर्य मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer