Question :

अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

Answer : B

Description :


मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।


Related Questions - 1


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 2


आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) राजगीर
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


हरिहरनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) बोध गया में
B) पटना में
C) राजगीर में
D) सोनपुर में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में पावरलूमों की संख्या कितनी हैः


A) 5.11 लाख
B) 10.10 लाख
C) 16.11 लाख
D) 11.36 लाख

View Answer