अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?
A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में
Related Questions - 2
बिहार में किस नगर में काँच उद्योग केंद्रित नहीं है?
A) मरकुंडा
B) हाजीपुर
C) भवानीपुर
D) शाहपुर
Related Questions - 3
किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?
A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.
Related Questions - 4
बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?
A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921
Related Questions - 5
'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?
A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु