Question :

अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

Answer : B

Description :


मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।


Related Questions - 1


वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?


A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में आप किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) अवधी
B) मगधी
C) भोजपुरी
D) मैथिली

View Answer