अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव के कारण कुल वार्षिक वर्षा की प्रतिशत कितना है?
A) 85%
B) 60%
C) 65%
D) 80%
Related Questions - 2
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?
A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस
Related Questions - 3
1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिला को पहचानिए
A) गोपालगंज
B) सारण
C) मुजफ्फरपुर
D) नालंदा
Related Questions - 4
बिहार राज्य के किस जिले की सड़क लंबाई सबसे कम है?
A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) मुंगेरा
D) सहरसा
Related Questions - 5
पाटलिपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?
A) 455 ई. पू.
B) 555 ई. पू.
C) 355 ई. पू.
D) 255 ई. पू.