अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान
(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या
(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान
(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति
कूट:
A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)
Related Questions - 2
बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?
A) फरवरी से जून तक
B) फरवरी से मध्य मई तक
C) मार्च से अगस्त तक
D) मार्च से मध्य जून तक
Related Questions - 3
1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?
A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा कथन गलत है?
A) पटना प्रमंडल के जिले हैं- पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर
B) मगध प्रमंडल के जिले हैं- औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल
C) मुंगेर प्रमंडल के जिले हैं- मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय
D) कोसी प्रमंडल के जिले हैं- कटिहार सहरसा, सुपौल
Related Questions - 5
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच