अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Answer : B
Description :
मार्च 1739 ई. में जब शुजाउद्दीन की मृत्यु हुई तब अलीवर्दी खाँ ने इस मौके का फायदा उठाकर गीरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया और बंगाल एवं बिहार का स्वतंत्र नवाब बन गया। बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतजंग को बिहार का उपनवाब बनाया। इसी बीच अफगानों से संघर्ष के दरम्यान हैबतजंग की हत्या हो गई परिणाम स्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा। अलीवर्दी खाँ ने रानीसराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था ?
A) 185 ई. पू. में
B) 158 ई. पू. में
C) 158 ई. में
D) 185 ई. में
Related Questions - 2
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?
A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010
Related Questions - 3
बिहार में पटना को हाजीपुर से जोड़नेवाली गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल की कुल लम्बाई कितनी है?
A) 11 किमी
B) 16 किमी
C) 19 किमी
D) 13 किमी
Related Questions - 4
बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?
A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती
Related Questions - 5
1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?
A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट