Question :

कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

Answer : A

Description :


प्राचीन कलिंग का प्रथम महान ऐतिहासिक राजा खारवेल महामेघवाहन राजवंश का शासक था, जो मौर्य साम्राज्य के पतन के बाद उभरा। उसने लगभग पहली या दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व शासन किया। चट्टानों को काटकर बनाया गया हाथीगुम्फा अभिलेख खारवेल के विषय में जानकारी का मुख्य स्रोत है। आयोग ने इसका उत्तर विकल्प माना है।


Related Questions - 1


शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?


A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कृषि का आधार क्या है?


A) जीवनदायी
B) व्यवसायिक
C) निर्यात-प्रधान
D) उद्योग प्रधान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 5


अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer