Question :

कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

Answer : A

Description :


प्राचीन कलिंग का प्रथम महान ऐतिहासिक राजा खारवेल महामेघवाहन राजवंश का शासक था, जो मौर्य साम्राज्य के पतन के बाद उभरा। उसने लगभग पहली या दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व शासन किया। चट्टानों को काटकर बनाया गया हाथीगुम्फा अभिलेख खारवेल के विषय में जानकारी का मुख्य स्रोत है। आयोग ने इसका उत्तर विकल्प माना है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनंसख्या की वृद्धि हुई है?


A) मधेपुरा
B) किशनगंज
C) अररिया
D) खगड़िया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या कितनी है?


A) 45
B) 54
C) 43
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?


A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) नवाब सरफराज हुसैन खां
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) महजरुल हक
D) डा. सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

View Answer