Question :

कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

Answer : A

Description :


प्राचीन कलिंग का प्रथम महान ऐतिहासिक राजा खारवेल महामेघवाहन राजवंश का शासक था, जो मौर्य साम्राज्य के पतन के बाद उभरा। उसने लगभग पहली या दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व शासन किया। चट्टानों को काटकर बनाया गया हाथीगुम्फा अभिलेख खारवेल के विषय में जानकारी का मुख्य स्रोत है। आयोग ने इसका उत्तर विकल्प माना है।


Related Questions - 1


मगध महाजनपद की राजधानी कौन थी ?


A) सासाराम
B) वैशाली
C) राजगृह
D) नालन्दा

View Answer

Related Questions - 2


मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था?


A) दरभंगा (तिरहुत)
B) बख्तियारपुर
C) भागलपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है?


A) कहलगांव
B) बेगूसराय
C) रोहतास
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?


A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

View Answer