Question :

चुनचुन पाण्डेय क्या थे?


A) बिहार के समाज सुधारक
B) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
C) 1857 के विद्रोह के नेता
D) बिहार के क्रांतिकारी नेता

Answer : D

Description :


चुनचुन पाण्डेय बिहार के क्रांतिकारी नेता थे। क्रांति के महान अग्रदूत चुनचुन पाण्डेय का जन्म भागलपुर में 1892 में हुआ था। वे देशभक्त जमींदार बाबू दामोदर प्रसाद पाण्डेय उर्फ राजाजी की इकलौती संतान थे। उन्होंने 1905 में पुलिन बिहार दास, राजबिहारी बोस, नलिनी वागची, रेवती नाग जैसे.महापुरुषों के साथ मिलकर 'ढाका अनुशीलन समिति' का गठन किया। फिर उन्होंने इस संगठन की अपनी एक सेना बनाकर इसको सृदृढ़ किया। यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन था। जिसकी लगभग 600 शाखाएँ पूरे देश में थीं। इसने अंग्रेजों की नींद हराम कर दी। काफी लंबी भागदौड़ और परेशानियों के बाद 26 जुलाई, 1917 को अंग्रेजों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। त्याग और देशभक्ति से ओतप्रोत चुनचुन पाण्डेय का व्यक्तित्व आज भी युवा वर्ग के सम्मुख एक डा आदर्श उपस्थित करता है।


Related Questions - 1


देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय

View Answer

Related Questions - 2


सर्वाधिक औसत वर्षा वाला क्षेत्र किशनगंज बिहार के किस प्रादेशिक प्रदेश में पड़ता है?


A) उत्तर-पश्चिमी गिरिपद प्रदेश
B) उत्तर-पूर्व मैदानी भाग
C) गंगा का मध्य प्रदेश
D) दक्षिण-पश्चिम मैदानी भाग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) नालंदा में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष पटना में कांग्रेस का 27वां सम्मेलन आयोजित हुआ था ?


A) 1990
B) 1901
C) 1912
D) 1913

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर

View Answer