चुनचुन पाण्डेय क्या थे?
A) बिहार के समाज सुधारक
B) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
C) 1857 के विद्रोह के नेता
D) बिहार के क्रांतिकारी नेता
Answer : D
Description :
चुनचुन पाण्डेय बिहार के क्रांतिकारी नेता थे। क्रांति के महान अग्रदूत चुनचुन पाण्डेय का जन्म भागलपुर में 1892 में हुआ था। वे देशभक्त जमींदार बाबू दामोदर प्रसाद पाण्डेय उर्फ राजाजी की इकलौती संतान थे। उन्होंने 1905 में पुलिन बिहार दास, राजबिहारी बोस, नलिनी वागची, रेवती नाग जैसे.महापुरुषों के साथ मिलकर 'ढाका अनुशीलन समिति' का गठन किया। फिर उन्होंने इस संगठन की अपनी एक सेना बनाकर इसको सृदृढ़ किया। यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन था। जिसकी लगभग 600 शाखाएँ पूरे देश में थीं। इसने अंग्रेजों की नींद हराम कर दी। काफी लंबी भागदौड़ और परेशानियों के बाद 26 जुलाई, 1917 को अंग्रेजों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। त्याग और देशभक्ति से ओतप्रोत चुनचुन पाण्डेय का व्यक्तित्व आज भी युवा वर्ग के सम्मुख एक डा आदर्श उपस्थित करता है।
Related Questions - 1
चम्पारण आंदोलन से कौन सम्बन्धित नहीं थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) जे. बी. कृपलानी
D) जय प्रकाश नारायण
Related Questions - 2
जगत नारायण लाल किस पत्रिका के संपादक थे?
A) सर्वहितैषी
B) अमृत बाजार पत्रिका
C) युवक
D) महावीर
Related Questions - 3
बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 4
बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?
A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919
Related Questions - 5
बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं