चुनचुन पाण्डेय क्या थे?
A) बिहार के समाज सुधारक
B) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
C) 1857 के विद्रोह के नेता
D) बिहार के क्रांतिकारी नेता
Answer : D
Description :
चुनचुन पाण्डेय बिहार के क्रांतिकारी नेता थे। क्रांति के महान अग्रदूत चुनचुन पाण्डेय का जन्म भागलपुर में 1892 में हुआ था। वे देशभक्त जमींदार बाबू दामोदर प्रसाद पाण्डेय उर्फ राजाजी की इकलौती संतान थे। उन्होंने 1905 में पुलिन बिहार दास, राजबिहारी बोस, नलिनी वागची, रेवती नाग जैसे.महापुरुषों के साथ मिलकर 'ढाका अनुशीलन समिति' का गठन किया। फिर उन्होंने इस संगठन की अपनी एक सेना बनाकर इसको सृदृढ़ किया। यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन था। जिसकी लगभग 600 शाखाएँ पूरे देश में थीं। इसने अंग्रेजों की नींद हराम कर दी। काफी लंबी भागदौड़ और परेशानियों के बाद 26 जुलाई, 1917 को अंग्रेजों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। त्याग और देशभक्ति से ओतप्रोत चुनचुन पाण्डेय का व्यक्तित्व आज भी युवा वर्ग के सम्मुख एक डा आदर्श उपस्थित करता है।
Related Questions - 1
मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?
A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल
Related Questions - 2
निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?
A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ
Related Questions - 3
बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?
A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?
A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्
Related Questions - 5
बिहार राज्य में स्थित चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति कौन होते हैं?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) राष्ट्रपति
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश