चुनचुन पाण्डेय क्या थे?
A) बिहार के समाज सुधारक
B) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
C) 1857 के विद्रोह के नेता
D) बिहार के क्रांतिकारी नेता
Answer : D
Description :
चुनचुन पाण्डेय बिहार के क्रांतिकारी नेता थे। क्रांति के महान अग्रदूत चुनचुन पाण्डेय का जन्म भागलपुर में 1892 में हुआ था। वे देशभक्त जमींदार बाबू दामोदर प्रसाद पाण्डेय उर्फ राजाजी की इकलौती संतान थे। उन्होंने 1905 में पुलिन बिहार दास, राजबिहारी बोस, नलिनी वागची, रेवती नाग जैसे.महापुरुषों के साथ मिलकर 'ढाका अनुशीलन समिति' का गठन किया। फिर उन्होंने इस संगठन की अपनी एक सेना बनाकर इसको सृदृढ़ किया। यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन था। जिसकी लगभग 600 शाखाएँ पूरे देश में थीं। इसने अंग्रेजों की नींद हराम कर दी। काफी लंबी भागदौड़ और परेशानियों के बाद 26 जुलाई, 1917 को अंग्रेजों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। त्याग और देशभक्ति से ओतप्रोत चुनचुन पाण्डेय का व्यक्तित्व आज भी युवा वर्ग के सम्मुख एक डा आदर्श उपस्थित करता है।
Related Questions - 1
पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?
A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
भारत के स्वंतत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
A) महामाया प्रसाद
B) जय रामदास दौलतराम
C) श्री कृष्ण सिंह
D) श्री अनुग्रह नारायण सिन्हा
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-
A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया
Related Questions - 4
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी
Related Questions - 5
'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी