Question :

चुनचुन पाण्डेय क्या थे?


A) बिहार के समाज सुधारक
B) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
C) 1857 के विद्रोह के नेता
D) बिहार के क्रांतिकारी नेता

Answer : D

Description :


चुनचुन पाण्डेय बिहार के क्रांतिकारी नेता थे। क्रांति के महान अग्रदूत चुनचुन पाण्डेय का जन्म भागलपुर में 1892 में हुआ था। वे देशभक्त जमींदार बाबू दामोदर प्रसाद पाण्डेय उर्फ राजाजी की इकलौती संतान थे। उन्होंने 1905 में पुलिन बिहार दास, राजबिहारी बोस, नलिनी वागची, रेवती नाग जैसे.महापुरुषों के साथ मिलकर 'ढाका अनुशीलन समिति' का गठन किया। फिर उन्होंने इस संगठन की अपनी एक सेना बनाकर इसको सृदृढ़ किया। यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन था। जिसकी लगभग 600 शाखाएँ पूरे देश में थीं। इसने अंग्रेजों की नींद हराम कर दी। काफी लंबी भागदौड़ और परेशानियों के बाद 26 जुलाई, 1917 को अंग्रेजों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। त्याग और देशभक्ति से ओतप्रोत चुनचुन पाण्डेय का व्यक्तित्व आज भी युवा वर्ग के सम्मुख एक डा आदर्श उपस्थित करता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कितने प्रतिशत श्रम शक्ति कृषि कार्य में संलग्न है?


A) 70%
B) 75%
C) 73%
D) 77%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सर्वाधिक आम का उत्पादन होता है-


A) सारण
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?


A) रामदयालू सिंह
B) बलदेव सहाय
C) मथुरा सिंह
D) जगत नारायण लाल

View Answer