देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय
Answer : C
Description :
देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त तथा जीवितगुप्त द्वितीय। आदित्य सेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। परवर्ती गुप्त वंश में देवगुप्त द्वितीय एवं विष्णुगुप्त नाम के दो अन्य शासक हुए। जीवितगुप्त द्वितीय इस वंश का अंतिम शासक था, जिसका 750 ई. के लगभग कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने वध कर दिया इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।
Related Questions - 1
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः
Related Questions - 2
किस शासक ने वैशाली के लिच्छवी राजकुमारी कुमारदेवी से विवाह किया था ?
A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त प्रथम
D) बिम्बिसार
Related Questions - 3
जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?
A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा
Related Questions - 4
प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र
Related Questions - 5
महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-
A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में