Question :

देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय

Answer : C

Description :


देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त तथा जीवितगुप्त द्वितीय। आदित्य सेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। परवर्ती गुप्त वंश में देवगुप्त द्वितीय एवं विष्णुगुप्त नाम के दो अन्य शासक हुए। जीवितगुप्त द्वितीय इस वंश का अंतिम शासक था, जिसका 750 ई. के लगभग कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने वध कर दिया इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।


Related Questions - 1


कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?


A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer

Related Questions - 3


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?


A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

View Answer