Question :

देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय

Answer : C

Description :


देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त तथा जीवितगुप्त द्वितीय। आदित्य सेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। परवर्ती गुप्त वंश में देवगुप्त द्वितीय एवं विष्णुगुप्त नाम के दो अन्य शासक हुए। जीवितगुप्त द्वितीय इस वंश का अंतिम शासक था, जिसका 750 ई. के लगभग कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने वध कर दिया इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।


Related Questions - 1


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer

Related Questions - 2


कण्व वंश के उपरांत पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया ?


A) शुंग वंश
B) मित्र वंश
C) वाकाटक वंश
D) गोत्र वंश

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पॉलिटेक्निकए इंस्टीट्यूट संख्या काया है?


A) 13
B) 17
C) 18
D) 15

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के श्रुति जयसवाल किस खेल से संबंधित हैं?


A) टेनिस
B) शतरंज
C) बास्केटबॉल
D) निशानेबाजी

View Answer

Related Questions - 5


राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer