देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय
Answer : C
Description :
देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त तथा जीवितगुप्त द्वितीय। आदित्य सेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। परवर्ती गुप्त वंश में देवगुप्त द्वितीय एवं विष्णुगुप्त नाम के दो अन्य शासक हुए। जीवितगुप्त द्वितीय इस वंश का अंतिम शासक था, जिसका 750 ई. के लगभग कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने वध कर दिया इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।
Related Questions - 1
बिहार की सोमेश्वर श्रेणी है-
A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
D) प्लायोसीन तथा प्लीस्टोसीन युग के मध्य
Related Questions - 2
बिहार राज्य में पावरलूमों की संख्या कितनी हैः
A) 5.11 लाख
B) 10.10 लाख
C) 16.11 लाख
D) 11.36 लाख
Related Questions - 3
बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?
A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल है?
A) पावापुरी
B) वैशाली
C) उपरोक्त (1) और (2) दोनों
D) न ही (1) और न ही (2)
Related Questions - 5
बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी