Question :

देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय

Answer : C

Description :


देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त तथा जीवितगुप्त द्वितीय। आदित्य सेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। परवर्ती गुप्त वंश में देवगुप्त द्वितीय एवं विष्णुगुप्त नाम के दो अन्य शासक हुए। जीवितगुप्त द्वितीय इस वंश का अंतिम शासक था, जिसका 750 ई. के लगभग कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने वध कर दिया इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।


Related Questions - 1


पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कौन थे?


A) जेम्स एलेक्जेंडर
B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
C) जॉन वैनसिटार्ट
D) हैक्टर मुनरो

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कौन खरीफ फसल नहीं है?


A) आलू
B) गन्ना
C) अरहर
D) धान

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गौ हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1873
B) 1883
C) 1893
D) 1897

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की ओर से नहीं मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) सोन
D) कोसी

View Answer