Question :

जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में शिशु लिंगानुपात क्या है?


A) 921
B) 919
C) 933
D) 935

Answer : D

Description :


वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार शिसु लिंगानुपात 935 है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक

View Answer

Related Questions - 3


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 4


रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?


A) ढाका अनुशीलन समिति
B) बिहार युवक संघ
C) बिहार क्रांति सेना
D) पाटलिपुत्र युवक संघ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में आप किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) अवधी
B) मगधी
C) भोजपुरी
D) मैथिली

View Answer