Question :

मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

Answer : A

Description :


ग्यारहवीं शताब्दी के अंत में पालों की सत्ता कमजोर हो गई थी, परिणाम स्वरूप उनके अधिकार वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र राज्यों का उदय हो रहा था। ऐसे में पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324) का उदय हुआ। इस वंश के संस्थापक राजा नन्यादेव थे।


Related Questions - 1


बिहार में मुजफ्फरपुर का मेला सम्बन्धित हैः


A) साहित्य वार्षिकोत्सव
B) महादेव की पूजा
C) सीता जन्म दिन आयोजन
D) विवाह योग्य पुरुषों की प्रदर्शनी

View Answer

Related Questions - 2


देश की दूसरी सबसे बड़ी डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना प्रस्तावित है?


A) मध्यप्रदेश में
B) बिहार में
C) उत्तर प्रदेश में
D) पश्चिम बंगाल में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में पूर्वी भाग की अपेक्षा पश्चिमी भाग की ढाल-


A) कम है
B) अधिक है
C) बराबर है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है?


A) पᵒ बंगाल तथा बिहार
B) बिहार तथा झारखंड
C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
D) झारखंड तथा ओडिशा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी

View Answer