Question :

मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

Answer : A

Description :


ग्यारहवीं शताब्दी के अंत में पालों की सत्ता कमजोर हो गई थी, परिणाम स्वरूप उनके अधिकार वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र राज्यों का उदय हो रहा था। ऐसे में पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324) का उदय हुआ। इस वंश के संस्थापक राजा नन्यादेव थे।


Related Questions - 1


बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-


A) 25.42%
B) 27.62%
C) 29.62%
D) 30.62%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिले में रुबी अबरख पाया जाता है?


A) शिवहर
B) गया
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?


A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल

View Answer