Question :

मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

Answer : A

Description :


ग्यारहवीं शताब्दी के अंत में पालों की सत्ता कमजोर हो गई थी, परिणाम स्वरूप उनके अधिकार वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र राज्यों का उदय हो रहा था। ऐसे में पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324) का उदय हुआ। इस वंश के संस्थापक राजा नन्यादेव थे।


Related Questions - 1


बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी


A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में

View Answer

Related Questions - 2


पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण देने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) बिहार
B) हिमाचल प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में दक्षिणा-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों के फसलों को मिलता है?


A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
B) किशनगंज-पटना-गया
C) किशनगंज-औरंगाबाद-गया
D) अररिया-मुजफ्फरपुर-सारण

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?


A) कण्व वंश
B) मौर्य वंश
C) वंश
D) शुंग वंश

View Answer

Related Questions - 5


चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?


A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन

View Answer