Question :
A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल
Answer : A
मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?
A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल
Answer : A
Description :
ग्यारहवीं शताब्दी के अंत में पालों की सत्ता कमजोर हो गई थी, परिणाम स्वरूप उनके अधिकार वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र राज्यों का उदय हो रहा था। ऐसे में पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324) का उदय हुआ। इस वंश के संस्थापक राजा नन्यादेव थे।
Related Questions - 1
गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ
Related Questions - 2
बिहार का सर्वोच्च श्रृंग कौन-सा है?
A) सोमेश्वर श्रेणी
B) कैमूर पठार
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) गया की पहाड़ी
Related Questions - 3
मुकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?
A) 1618 ई.
B) 1619 ई.
C) 1620 ई.
D) 1621 ई.
Related Questions - 4
बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?
A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर
Related Questions - 5
चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"
A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य