Question :

मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

Answer : A

Description :


ग्यारहवीं शताब्दी के अंत में पालों की सत्ता कमजोर हो गई थी, परिणाम स्वरूप उनके अधिकार वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र राज्यों का उदय हो रहा था। ऐसे में पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324) का उदय हुआ। इस वंश के संस्थापक राजा नन्यादेव थे।


Related Questions - 1


भारत देश का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेंट किस सुल्तान ने किया था?


A) बलबन
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) मोहम्मद तुगलक
D) फिरोज तुगलक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम बौद्ध संगीति के आयोजन का अध्यक्ष कौन था?


A) महाकस्सप
B) उपालि
C) आनन्द
D) सबाकामी

View Answer

Related Questions - 5


बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

View Answer