Question :

बिहार प्रदेश कमला किस नदी की सहायक नदी है?


A) कोसी
B) बागमती
C) महानंदा
D) गंडक

Answer : A

Description :


कमला नदी नेपाल के हिमालय की महाभारत श्रेणी से निकलती है। यह नदी जयनगर के पास बिहार में प्रवेश करने के बाद दरभंगा प्रमंडल में बहते हुए कोसी नदी में मिल जाती है। कमला की सहायक नदियों में सोन, खेरी, तथा बलान इत्यादि प्रमुख है।


Related Questions - 1


बिहार में वर्षा के औसत दिनों की संख्या कितनी है?


A) 44.8
B) 44.4
C) 42.8
D) 45.8

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer

Related Questions - 5


चम्पारण आंदोलन की समाप्ति के उपरांत गांधीजी ने किसे अपने मोतिहारी के कार्यालय का कार्य भार सौंपकर वापस लौट गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) श्यामनन्दन सहाय
D) जनकधारी प्रसाद

View Answer