Question :

बिहार प्रदेश कमला किस नदी की सहायक नदी है?


A) कोसी
B) बागमती
C) महानंदा
D) गंडक

Answer : A

Description :


कमला नदी नेपाल के हिमालय की महाभारत श्रेणी से निकलती है। यह नदी जयनगर के पास बिहार में प्रवेश करने के बाद दरभंगा प्रमंडल में बहते हुए कोसी नदी में मिल जाती है। कमला की सहायक नदियों में सोन, खेरी, तथा बलान इत्यादि प्रमुख है।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?


A) 7
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?


A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त

View Answer