Question :

बिहार प्रदेश कमला किस नदी की सहायक नदी है?


A) कोसी
B) बागमती
C) महानंदा
D) गंडक

Answer : A

Description :


कमला नदी नेपाल के हिमालय की महाभारत श्रेणी से निकलती है। यह नदी जयनगर के पास बिहार में प्रवेश करने के बाद दरभंगा प्रमंडल में बहते हुए कोसी नदी में मिल जाती है। कमला की सहायक नदियों में सोन, खेरी, तथा बलान इत्यादि प्रमुख है।


Related Questions - 1


बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 3


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?


A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार

View Answer