Question :

बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?


A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963

Answer : A

Description :


बिहार सरकार ने सर्वप्रथम बिहार पंचायत समिति तथा जिला परिषद् अधिनियम, 1961 पारित किया, जिसे 17 फरवरी, 1962 में कानून के रुप में मान्यता मिल गई, और इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकाय निकायों में तीन इकाइयों का निर्माण हुआ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद्।


Related Questions - 1


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की विधानपरिषद् की अवधि कितने वर्षो का होता है?


A) 6 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 8 वर्ष
D) उसका विघटन नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 4


लाल मिट्टी बिहार के किस भाग में मिलती है?


A) सोन नदी के दक्षिणी भाग में
B) गंगा नदी के दक्षिणी भाग में
C) सीवान जिले में
D) पूर्वी चम्पारण जिले में

View Answer

Related Questions - 5


यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?


A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना

View Answer