Question :

उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) बाबर

Answer : A

Description :


1320 ई. में गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली में खुशरो खान का अन्त करके एक नए राजवंश की स्थापना की जो इतिहास में तुगलक वंश के नाम से जाना गया। 1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने कर्नाट शासक हरिसिंह पर आक्रमण किया तथा इस युद्ध में हरिसिंह की पराजय हुई। इस पराजय के साथ ही कर्नाट वंश का अंत हो गया एवं हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की कौन-कौन सी मुख्य व्यवसायिक फसलें हैं?


A) चावल-गेहूँ-मक्का
B) गन्ना-जूट-कपास
C) सरसों-जूट-गन्ना
D) सरसों-चाय-गन्ना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में राष्ट्रीय रेल विकास परियोजना के दौरान कहाँ पर महासेतुओं का निर्माण किया जा रहा है?


A) कोसी नदी पर निर्मली एवं भपतियाही के मध्य
B) गंगा नदी पर मुंगेर एवं खगड़िया के बीच
C) गंगा नदी पर दीघा सोनपुर के बीच
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में बिहार का कौन-सा सर्वोच्च चोटी है?


A) कैमूल की पहाड़ी
B) खड़गपुर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर की पहाड़ी
D) जमुई की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक प्रचलित थी-


A) चम्पारण में
B) बक्सर में
C) नवादा में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) भागलपुर
D) मुंगेर

View Answer