Question :

उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) बाबर

Answer : A

Description :


1320 ई. में गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली में खुशरो खान का अन्त करके एक नए राजवंश की स्थापना की जो इतिहास में तुगलक वंश के नाम से जाना गया। 1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने कर्नाट शासक हरिसिंह पर आक्रमण किया तथा इस युद्ध में हरिसिंह की पराजय हुई। इस पराजय के साथ ही कर्नाट वंश का अंत हो गया एवं हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी-पूर्वी भाग में ढाल उत्तर से किस ओर है?


A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहां हुआ था ?


A) नालन्दा
B) गया
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में ईख की उत्पादकता क्या है?


A) 65 टन प्रति हेक्टेयर
B) 60 टन प्रति हेक्टेयर
C) 53 टन प्रति हेक्टेयर
D) 46 टन प्रति हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-


A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार को सर्वप्रथम अपने साम्राज्य में मिलानेवाला मुगल शासक कौन था ?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) हुमायूँ
D) औरंगजेब

View Answer