Question :

उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) बाबर

Answer : A

Description :


1320 ई. में गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली में खुशरो खान का अन्त करके एक नए राजवंश की स्थापना की जो इतिहास में तुगलक वंश के नाम से जाना गया। 1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने कर्नाट शासक हरिसिंह पर आक्रमण किया तथा इस युद्ध में हरिसिंह की पराजय हुई। इस पराजय के साथ ही कर्नाट वंश का अंत हो गया एवं हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए।


Related Questions - 1


प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था ?


A) कुँवर सिंह
B) नाना साहब
C) तात्या टोपे
D) मंगल पाण्डेय

View Answer

Related Questions - 2


रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?


A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशि आवंटित की थी?


A) 1722.42 लाख
B) 16722.33 लाख
C) 1922.42 लाख
D) 1935.35 लाख

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer