Question :

घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?


A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण

Answer : A

Description :


इस नदी को सरजू या घग्घर नदी भी कहते है। यह नदी अपना प्रवाह पथ बदलने के लिए कुख्यात है। इस नदी का उद्गम नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद है। यह नदी बिहार में सारण जिले में प्रवेश करती है और छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इस नदी का प्राचीन संगम बक्सर के निकट माना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सर्वाधिक साक्षरता किसकी है?


A) ग्राणीण महिलाएँ
B) नगरीय पुरुष
C) नगरीय महिलाएँ
D) ग्रामीण पुरुष

View Answer

Related Questions - 3


दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान कौन था?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मोहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?


A) लिच्छिवि की
B) कोसल की
C) विदेह की
D) अंग की

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 55
B) 52
C) 38
D) 42

View Answer