Question :

घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?


A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण

Answer : A

Description :


इस नदी को सरजू या घग्घर नदी भी कहते है। यह नदी अपना प्रवाह पथ बदलने के लिए कुख्यात है। इस नदी का उद्गम नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद है। यह नदी बिहार में सारण जिले में प्रवेश करती है और छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इस नदी का प्राचीन संगम बक्सर के निकट माना जाता है।


Related Questions - 1


कोसी परियोजना का अंग है-


A) वाल्मीकि नगर बांध
B) बाल पहाड़ी बांध
C) चंद्रपुर विद्युत गृह
D) कटैया जल विद्युत गृह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गैर कृषि आधारित उद्योग का संपूर्ण भारत में कितना हिस्सा है?


A) 0.98%
B) 2.2%
C) 0.52%
D) 3.08%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

View Answer