Question :
A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण
Answer : A
घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?
A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण
Answer : A
Description :
इस नदी को सरजू या घग्घर नदी भी कहते है। यह नदी अपना प्रवाह पथ बदलने के लिए कुख्यात है। इस नदी का उद्गम नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद है। यह नदी बिहार में सारण जिले में प्रवेश करती है और छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इस नदी का प्राचीन संगम बक्सर के निकट माना जाता है।
Related Questions - 1
अंग्रेजों द्वारा बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा का गठन कब किया गया था ?
A) 1770
B) 1772
C) 1774
D) 1775
Related Questions - 2
पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?
A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा
Related Questions - 3
बिहार के किस जिले में क्वार्ट्ज सिलिका सैंड पाया जाता है?
A) बांका
B) जमुई
C) मुंगेर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-
A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की
Related Questions - 5
सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?
A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं