Question :
A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण
Answer : A
घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?
A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण
Answer : A
Description :
इस नदी को सरजू या घग्घर नदी भी कहते है। यह नदी अपना प्रवाह पथ बदलने के लिए कुख्यात है। इस नदी का उद्गम नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद है। यह नदी बिहार में सारण जिले में प्रवेश करती है और छपरा के निकट गंगा में मिल जाती है। इस नदी का प्राचीन संगम बक्सर के निकट माना जाता है।
Related Questions - 1
मधुबनी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार कौन हैं?
A) कौशल्या देवी
B) सिया देवी
C) शशिकला देवी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।
A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001
Related Questions - 3
महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी?
A) मल्ल गणराज्य
B) शाक्य गणराज्य
C) कोलिय गणराज्य
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?
A) विलायत अली
B) अहमदुल्लाह
C) सैयद अहमद बरेलवी
D) पीर अली
Related Questions - 5
दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857