Question :

कोसी परियोजना का अंग है-


A) वाल्मीकि नगर बांध
B) बाल पहाड़ी बांध
C) चंद्रपुर विद्युत गृह
D) कटैया जल विद्युत गृह

Answer : D

Description :


कटैया जल विद्युत गृह की स्थापना पूर्वी कोसी नहर पर कटैया नामक स्थान पर की गयी है, जिसकी उत्पादन क्षमता 20 मेगावाट है। यहाँ से उत्पन्न होने वाली बिजली का आधा भाग बिहार और आधा भाग नेपाल को दिया जाता है।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 2


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 3


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer

Related Questions - 4


'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

View Answer