बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?
A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में
Answer : D
Description :
बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 ई. में हुई। 1198 ई. में बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबुद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय को लूटा तथा नालन्दा विश्वविद्यालय को भी तहस-नहस किया। इसी समय बख्तियार खिलजी ने आधुनिक बख्तियार पुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहार शरीफ तुर्कों का केंद्र बनकर उभरा।
Related Questions - 1
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा
Related Questions - 2
भारत में सबसे पहले कहाँ छात्र संगठन या सम्मेलन का गठन हुआ था ?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 3
मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा किसको सौंपता है?
A) प्रधानमंत्री को
B) विधानसभा के अध्यक्ष को
C) राज्यपाल को
D) राष्ट्रपति को
Related Questions - 4
बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?
A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना
Related Questions - 5
बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?
A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल