बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?
A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में
Answer : D
Description :
बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 ई. में हुई। 1198 ई. में बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबुद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय को लूटा तथा नालन्दा विश्वविद्यालय को भी तहस-नहस किया। इसी समय बख्तियार खिलजी ने आधुनिक बख्तियार पुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहार शरीफ तुर्कों का केंद्र बनकर उभरा।
Related Questions - 1
बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?
A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में
Related Questions - 2
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया ?
A) जुलाई 1921
B) जुलाई 1923
C) जुलाई 19201
D) जुलाई 1922
Related Questions - 3
राज्य के किस जिले आर्द्र पर्णपाती तराई वन पाये जाते हैं?
A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) अररिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार का वह जिला जो सतत् शिक्षा कार्यक्रम चल रहा है और जो शिक्षा का अंतिम चरण है?
A) भोजपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?
A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन