Question :

बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?


A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में

Answer : D

Description :


बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 ई. में हुई। 1198 ई. में बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबुद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय को लूटा तथा नालन्दा विश्वविद्यालय को भी तहस-नहस किया। इसी समय बख्तियार खिलजी ने आधुनिक बख्तियार पुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहार शरीफ तुर्कों का केंद्र बनकर उभरा।


Related Questions - 1


तृतीय बौद्ध संगीति की आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) कनिष्क
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कहाँ से हुई थी?


A) भागलपुर से
B) छपरा से
C) पटना से
D) गया से

View Answer

Related Questions - 3


ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ था?


A) 1905
B) 1912
C) 1936
D) 1946

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?


A) सदाहरित
B) पर्वतीय
C) पर्णपाती
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना कब हुई थी?


A) 1971 ईᵒ में
B) 1972 ईᵒ में
C) 1973 ईᵒ में
D) 1974 ईᵒ में

View Answer