बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?
A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में
Answer : D
Description :
बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 ई. में हुई। 1198 ई. में बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबुद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय को लूटा तथा नालन्दा विश्वविद्यालय को भी तहस-नहस किया। इसी समय बख्तियार खिलजी ने आधुनिक बख्तियार पुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहार शरीफ तुर्कों का केंद्र बनकर उभरा।
Related Questions - 1
बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?
A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी
Related Questions - 2
चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?
A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया
Related Questions - 3
बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Related Questions - 4
बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?
A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी