Question :

बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?


A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में

Answer : D

Description :


बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 ई. में हुई। 1198 ई. में बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबुद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय को लूटा तथा नालन्दा विश्वविद्यालय को भी तहस-नहस किया। इसी समय बख्तियार खिलजी ने आधुनिक बख्तियार पुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहार शरीफ तुर्कों का केंद्र बनकर उभरा।


Related Questions - 1


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग एवं लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 3


सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?


A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?


A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer