बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?
A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में
Answer : D
Description :
बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 ई. में हुई। 1198 ई. में बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबुद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय को लूटा तथा नालन्दा विश्वविद्यालय को भी तहस-नहस किया। इसी समय बख्तियार खिलजी ने आधुनिक बख्तियार पुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहार शरीफ तुर्कों का केंद्र बनकर उभरा।
Related Questions - 1
बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो
A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार राज्य में ईख की उत्पादकता क्या है?
A) 65 टन प्रति हेक्टेयर
B) 60 टन प्रति हेक्टेयर
C) 53 टन प्रति हेक्टेयर
D) 46 टन प्रति हेक्टेयर
Related Questions - 3
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Related Questions - 4
बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता से चलाया जा रहा है-
A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
B) एशियन विकास बैंक (ADB)
C) आसियान (ASEAN)
D) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (IDA)
Related Questions - 5
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
| नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
| (a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
| (b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
| (c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
| (d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1