बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना कब हुई?
A) 1292 में
B) 1298 में
C) 1194 में
D) 1198 में
Answer : D
Description :
बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 ई. में हुई। 1198 ई. में बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबुद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय को लूटा तथा नालन्दा विश्वविद्यालय को भी तहस-नहस किया। इसी समय बख्तियार खिलजी ने आधुनिक बख्तियार पुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहार शरीफ तुर्कों का केंद्र बनकर उभरा।
Related Questions - 1
विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?
A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
गंगा के मैदानी भाग की ढाल प्रति किलोमीटर कितनी है?
A) 10 सेमीᵒ
B) 6 सेमीᵒ
C) 12 सेमीᵒ
D) 8 सेमीᵒ
Related Questions - 3
अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?
A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए
Related Questions - 4
प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?
A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही
Related Questions - 5
बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?
A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग