Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?


A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन

Answer : B

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने पटना न्यूज नामक अखबार को प्रकाशन प्रारंभ किया था। जबकि सविनय अवज्ञा और भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में राष्ट्रवादियों के प्रवक्ता के रूप में 'सर्चलाईट' के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Related Questions - 1


कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?


A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 3


मरुआ (रागी) के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है?


A) पटना
B) वैशाली
C) चंपारण
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में एचᵒ पीᵒ सीᵒ एलᵒ का उर्वरक संयंत्र कहाँ है?


A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) बनौरी में
D) अमझोर में

View Answer