निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?
A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख
Answer : C
Description :
कुछ हिंदू समुदायों के बीच सती प्रथा है जिसमें हाल ही में विधवा महिला या तो स्वेच्छा से या बल या मजबूती के उपयोग से अपने पति की मृत्यु के परिणामस्वरूप आत्महत्या कर लेती है मध्य प्रदेश के सागर जिले के एरण अभिलेख में सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य मिलता है। इस अभिलेख में यह उल्लिखित है कि भानुगुप्त के सेनापति गोपराज की मृत्यु के होने पर उसकी पत्नी सती हुई थी।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?
A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर
Related Questions - 2
कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गौरी दास बिहार की चर्चित महिलाएं क्या थी?
A) क्रान्तिकारी
B) संगीतज्ञ
C) साहित्यकार
D) समाज सुधारक
Related Questions - 3
गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Related Questions - 4
बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?
A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 5
बिहार गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम पारित कब हुआ था?
A) 1956 में
B) 1965 में
C) 1976 में
D) 1946 में