Question :

निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

Answer : C

Description :


कुछ हिंदू समुदायों के बीच सती प्रथा है जिसमें हाल ही में विधवा महिला या तो स्वेच्छा से या बल या मजबूती के उपयोग से अपने पति की मृत्यु के परिणामस्वरूप आत्महत्या कर लेती है मध्य प्रदेश के सागर जिले के एरण अभिलेख में सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य मिलता है। इस अभिलेख में यह उल्लिखित है कि भानुगुप्त के सेनापति गोपराज की मृत्यु के होने पर उसकी पत्नी सती हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण है-


A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परम्परागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer

Related Questions - 3


पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था ?


A) सैनिक छावनी के लिए
B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
C) अनाज के भंडारण के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer

Related Questions - 4


कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-


A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?


A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में

View Answer