Question :

निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

Answer : C

Description :


कुछ हिंदू समुदायों के बीच सती प्रथा है जिसमें हाल ही में विधवा महिला या तो स्वेच्छा से या बल या मजबूती के उपयोग से अपने पति की मृत्यु के परिणामस्वरूप आत्महत्या कर लेती है मध्य प्रदेश के सागर जिले के एरण अभिलेख में सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य मिलता है। इस अभिलेख में यह उल्लिखित है कि भानुगुप्त के सेनापति गोपराज की मृत्यु के होने पर उसकी पत्नी सती हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में आप किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) अवधी
B) मगधी
C) भोजपुरी
D) मैथिली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सीमेंट के कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर
B) डालमियानगर
C) मधेपुरा
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

View Answer

Related Questions - 4


राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

View Answer

Related Questions - 5


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer