निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?
A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख
Answer : C
Description :
कुछ हिंदू समुदायों के बीच सती प्रथा है जिसमें हाल ही में विधवा महिला या तो स्वेच्छा से या बल या मजबूती के उपयोग से अपने पति की मृत्यु के परिणामस्वरूप आत्महत्या कर लेती है मध्य प्रदेश के सागर जिले के एरण अभिलेख में सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य मिलता है। इस अभिलेख में यह उल्लिखित है कि भानुगुप्त के सेनापति गोपराज की मृत्यु के होने पर उसकी पत्नी सती हुई थी।
Related Questions - 1
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?
A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)
Related Questions - 2
बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?
A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल
Related Questions - 3
1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर
Related Questions - 4
बिहार का जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों को वह स्पर्श (Touch) करती है?
A) बक्सर
B) कैमूर
C) रोहतास
D) औरंगाबाद
Related Questions - 5
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v