Question :
A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर
Answer : C
1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?
A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर
Answer : C
Description :
1857 के दौरान बिहार में तिरहुत के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है। इसी के फलस्वरूप 30 जुलाई, 1857 को ब्रिटिश सरकार ने सारण, तिरहुत, चम्पारण और पटना जिलों में सैनिक शासन लागू कर दिया था।
Related Questions - 1
किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?
A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो
Related Questions - 2
बिहार के वर्तमान राज्यपाल निम्नलिखित में से कौन हैं?
A) लाल जी टंडन
B) देवानंद कुँवर
C) आर. एल. भाटिया
D) सूरजभान
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?
A) जयप्रकाश नारायण - सिताबदियरा
B) राजेन्द्र प्रसाद - दरभंगा
C) चुनचुन पांडेय - पाटलिपुत्र
D) कौटिल्य - राजगीर
Related Questions - 4
किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?
A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Related Questions - 5
बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।
A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।