Question :

बिहार प्रदेश में ग्रीष्म काल में सर्वाधिक वर्षा किस भाग में होती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) दक्षिणी भाग

Answer : A

Description :


बिहार में बर्षा के वितरण में असमानता बनी रहती है। बिहार को जलवायु की दृष्टि से तीन भागों में बाटते हैं- (1) ग्रीष्म ऋतु (2) वर्षा ऋतु (3) शीत ऋतु। ग्रीष्म ऋतु में राज्य के पूर्वी भाग में 150 मिमी. वर्षा हो जाती है। इस ऋतु में बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण पूर्वी भागों में खूब वर्षा होती है। इस वर्षा को काल वैशाली, आम्रवर्षा कहते है। इस वर्षा से आम को लाभ पहुँचता है। वर्षा ऋतु में उत्तरी बिहार के तराई क्षेत्र और उत्तर पूर्वी भाग में अधिक वर्षा होती है। इस ऋतु में धान, मक्का और जूट का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है। शीत ऋतु में बिहार में उत्तरी-पश्चिमी हवाएँ चलने लगती है और भू-मध्य सागर से आने वाली शीतोष्ण चक्रवात से वर्षा होती है जिससे रबी की फसल को लाभ मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस जिले में फलों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) वैशाली
B) सारण
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?


A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-


A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer