Question :

बिहार प्रदेश के किस जिले में काकोलत जलप्रपात है?


A) नालंदा
B) गया
C) नवादा
D) लखीसराय

Answer : C

Description :


बिहार के नवादा जिले मे काकोलत जलप्रपात स्थित है, इस प्रपात की कुल ऊँचाई 47 मीटर (160 फीट) है जबकि मुख्य प्रपात (80 फीट) ऊँचा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?

 

(1) सारण अपराधी जिला घोषित

(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने

(3) बिहार

(4) सदाकत आश्रम की स्थापना

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वर्षा के औसत दिनों की संख्या कितनी है?


A) 44.8
B) 44.4
C) 42.8
D) 45.8

View Answer

Related Questions - 3


गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) किऊल
D) घाघरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में लोक-स्वास्थाय अभियंत्रण विभाग को निम्नलिखित में कौन-सी जिम्मेवारी सौंपी गयी है?


A) त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना
B) त्वरित शहरी ज जलापूर्ति परियोजना
C) संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer