Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी?


A) मल्ल गणराज्य
B) शाक्य गणराज्य
C) कोलिय गणराज्य
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


महाजनपद युग में पावापुरी मल्ल गणराज्य की राजधानी थी। भगवान महावीर का महापरिनिर्वाण पावापुरी में ही हुआ था।


Related Questions - 1


बागमती नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मुंगेर के दक्षिण
B) मुंगेर के उत्तर
C) भागलपुर के पास
D) खगड़िया के पास

View Answer

Related Questions - 2


6 फरवरी 1921 को पटना में स्थापित बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय का उद्घाटन किसने किया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) महात्मा गांधी ने
C) ब्रज किशोर प्रसाद ने
D) मजहरुल हक ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी

View Answer