Question :

चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


चम्पारण आंदोलन के परिणाम तीन कठिया प्रथा का अंत। सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए। बागान मालिकों द्वारा वसूल किए गए अवैध नगद रुपयों में 25 प्रतिशत वापस किया गया।


Related Questions - 1


12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?


A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ

View Answer

Related Questions - 2


16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?


A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

View Answer

Related Questions - 4


कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

View Answer

Related Questions - 5


शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer