Question :

चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


चम्पारण आंदोलन के परिणाम तीन कठिया प्रथा का अंत। सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए। बागान मालिकों द्वारा वसूल किए गए अवैध नगद रुपयों में 25 प्रतिशत वापस किया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में किस क्षेत्र में बलथर मिट्टी पायी जाती है?


A) नालंदा
B) राजमहल
C) कैमूर
D) सोमेश्वर

View Answer

Related Questions - 3


किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में औद्योगिकीकरण या औद्योगिक विकास नहीं होने के क्या कारण हैं?


A) अपर्याप्त अधिसंरचना
B) निवेश के प्रति उदासीनता
C) सहयोग प्रदाता संस्थाओं की रुग्नता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer