Question :

हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था ?


A) चंपारण
B) गया
C) पटना
D) नालंदा

Answer : D

Description :


हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था। इस विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त प्रथम के शासन काल में हुई थी। चीनी यात्री ह्वेनसांग के विवरण से पता चलता है कि हर्ष ने 100 गाँवों को नालन्दा के खर्च के लिए दिये थे। वेनसांग ने नालन्दा विश्वविद्यालय में रहकर अध्ययन किया था।


Related Questions - 1


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?


A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?


A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

View Answer