Question :

हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था ?


A) चंपारण
B) गया
C) पटना
D) नालंदा

Answer : D

Description :


हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था। इस विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त प्रथम के शासन काल में हुई थी। चीनी यात्री ह्वेनसांग के विवरण से पता चलता है कि हर्ष ने 100 गाँवों को नालन्दा के खर्च के लिए दिये थे। वेनसांग ने नालन्दा विश्वविद्यालय में रहकर अध्ययन किया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में जलप्रपात का सही समूह है-


A) काकोलत – दुर्गावती - जिआरखुण्ड
B) काकोलत – दुर्गावती – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
C) उपर्युक्त दोनों (1) और (2) सही
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिला को पहचानिए


A) गोपालगंज
B) सारण
C) मुजफ्फरपुर
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-


A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस नदी से त्रिवेणी नहर निकाली गई है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भाड़ा समानीकरण नीति समाप्त कर दी गई है?


A) अंशतः
B) पूर्णतः
C) क्रमशः
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer