Question :

हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था ?


A) चंपारण
B) गया
C) पटना
D) नालंदा

Answer : D

Description :


हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था। इस विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त प्रथम के शासन काल में हुई थी। चीनी यात्री ह्वेनसांग के विवरण से पता चलता है कि हर्ष ने 100 गाँवों को नालन्दा के खर्च के लिए दिये थे। वेनसांग ने नालन्दा विश्वविद्यालय में रहकर अध्ययन किया था।


Related Questions - 1


निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?


A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना कब हुई?


A) 1919 ईᵒ में
B) 1945 ईᵒ में
C) 1947 ईᵒ में
D) 1950 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 4


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

View Answer