Question :

बिहार की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है?


A) 345 किमीᵒ
B) 483 किमीᵒ
C) 445 किमीᵒ
D) 583 किमीᵒ

Answer : A

Description :


वूर्वी क्षेत्र से पश्चिमी भाग तक बिहार की चौड़ाई 483 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण तक इसकी लम्बाई 345 किमी. है।


Related Questions - 1


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 3


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?


A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।

View Answer

Related Questions - 5


भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा

View Answer