बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में
Answer : B
Description :
16 महाजनपदों में वज्जि एक गणतंत्र था। यह आठ राज्यों का संघ था। जिसमें प्रमुख थे-विदेह, लिच्छवी, ज्ञात्रिक एवं वज्जि पहले राजवंश था बाद में गणतंत्र की स्थापना हुई। इस संघ में तीन राजवंश लिच्छिवी, वज्जि, विदेह शक्तिशाली संघ थे। इनमें लिच्छिवियों की राजधानी वैशाली थी।
Related Questions - 1
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 2
बिहार में वर्ष 2021-22 तक कितनी ऊर्जा की आवश्यकता का पूर्वानुमान किया गया है?
A) 3287.7 करोड़ यूनिट
B) 4126.7 करोड़ यूनिट
C) 5824.8 करोड़ यूनिट
D) 7542.6 करोड़ यूनिट
Related Questions - 3
बिहार में किस जगह डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना होगी?
A) जमालपुर
B) भागलपुर
C) मधेपुरा
D) मढ़ौरा
Related Questions - 4
निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की ओर से नहीं मिलती है?
A) गंडक
B) घाघरा
C) सोन
D) कोसी