Question :

बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : B

Description :


16 महाजनपदों में वज्जि एक गणतंत्र था। यह आठ राज्यों का संघ था। जिसमें प्रमुख थे-विदेह, लिच्छवी, ज्ञात्रिक एवं वज्जि पहले राजवंश था बाद में गणतंत्र की स्थापना हुई। इस संघ में तीन राजवंश लिच्छिवी, वज्जि, विदेह शक्तिशाली संघ थे। इनमें लिच्छिवियों की राजधानी वैशाली थी।


Related Questions - 1


पटना कलम चित्रकला शैली किस काल से सम्बन्धित है?


A) परवर्ती मुगल काल
B) सल्तनत काल
C) आधुनिक काल
D) पाल काल

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि किसने दी थी?


A) मुहम्मद नूहानी ने
B) हसन खाँ ने
C) दरिया खाँ नूहानी ने
D) इस्लाम शाह ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में लाल-बलुई मिट्टी का विस्तार किस पठारी भाग में पाया जाता है?


A) रोहतास
B) कैमूर
C) रोहतास एवं कैमूर
D) सोमेश्वर एवं हिमालय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?


A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहद का औसत उत्पादन कितना है-


A) 60 किलोग्राम प्रति बक्सा
B) 20 किलोग्राम प्रति बक्सा
C) 80 किलोग्राम प्रति बक्सा
D) 30 किलोग्राम प्रति बक्सा

View Answer