Question :

बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : B

Description :


16 महाजनपदों में वज्जि एक गणतंत्र था। यह आठ राज्यों का संघ था। जिसमें प्रमुख थे-विदेह, लिच्छवी, ज्ञात्रिक एवं वज्जि पहले राजवंश था बाद में गणतंत्र की स्थापना हुई। इस संघ में तीन राजवंश लिच्छिवी, वज्जि, विदेह शक्तिशाली संघ थे। इनमें लिच्छिवियों की राजधानी वैशाली थी।


Related Questions - 1


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 2


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?


A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने

View Answer