Question :

बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : B

Description :


16 महाजनपदों में वज्जि एक गणतंत्र था। यह आठ राज्यों का संघ था। जिसमें प्रमुख थे-विदेह, लिच्छवी, ज्ञात्रिक एवं वज्जि पहले राजवंश था बाद में गणतंत्र की स्थापना हुई। इस संघ में तीन राजवंश लिच्छिवी, वज्जि, विदेह शक्तिशाली संघ थे। इनमें लिच्छिवियों की राजधानी वैशाली थी।


Related Questions - 1


पटना में स्थित विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1781
B) 1891
C) 1881
D) 1902

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने किसे भंग कर दिया है?


A) अमीर दास आयोग
B) कृषि बाजार समिति
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?


A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

View Answer