Question :

बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : B

Description :


16 महाजनपदों में वज्जि एक गणतंत्र था। यह आठ राज्यों का संघ था। जिसमें प्रमुख थे-विदेह, लिच्छवी, ज्ञात्रिक एवं वज्जि पहले राजवंश था बाद में गणतंत्र की स्थापना हुई। इस संघ में तीन राजवंश लिच्छिवी, वज्जि, विदेह शक्तिशाली संघ थे। इनमें लिच्छिवियों की राजधानी वैशाली थी।


Related Questions - 1


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 2


अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?


A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है?


A) TSP
B) IDRP
C) MESO Project
D) ST Project

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?


A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी

View Answer